July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक युवक ने पोस्टपेड पेटीएम मशीन चलाने वाले लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। ठगी करने वाला युवक मशीन का साउंड सिस्टम ठीक करने के नाम पर दुकानदारों के पास जाता था। इसके बाद उनके पोस्टपेड पेटीएम से पैसा अपने मिलने वाले दुकानदार को ट्रांसफर कर देता था। नवाबगंज थाना क्षेत्र में ठगी का शिकार हुए दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई थी। नवाबगंज थाना पुलिस ने और क्राइम ब्रांच ने मिलकर ठगी करने वाले अभियुक्त को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अब तक 11 लोगों को इस तरह से ठगे जाने की बात कबूली है। दुकानदारों के पास मौजूद पेटीएम साउंड बॉक्स ठीक करने के नाम पर युवक कर्मचारी बनकर पहुंचता था। दुकानदार जब उसे पेटीएम मशीन ठीक करने के लिए दिखाते थे ,तभी वह उससे फ्रॉड करके पैसा अपने मिलने वाले दुकानदार को ट्रांसफर कर देता था। नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजार में दुकान मालिक चंद्र प्रकाश गुप्ता ने पिछले दिनों अपने साथ पेटीएम मशीन के द्वारा हुई 60 हजार रुपए की ठगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मामले में पुलिस जांच कर रही थी। नवाबगंज पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रजत सोमानी नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अभियुक्त ने इसी तरह से 11 ठगी किए जाने को कबूल किया। उसने बताया कि दुकानदारों के पास जाकर कंपनी का कर्मचारी बनाकर पहुंचता था और पेटीएम मशीन का साउंड सिस्टम ठीक करने के लिए कहता था। जो भी दुकानदार उसे पेटीएम मशीन ठीक करते थे, वह उससे पैसा अपने मिलने वाले दुकानदार के पास ट्रांसफर कर देता था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News