
संवाददाता।
कानपुर। नगर में नगर निगम के लापरवाह अधिकारी सीएम संदर्भों में भी फर्जी निस्तारण कर रिपोर्ट लगा रहे हैं। इसको लेकर अब सीधे सीएम ऑफिस ने नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट तलब की है। आईजीआरएस, सीएम संदर्भ में ऑनलाइन दर्ज होने वाली शिकायतों पर बिना मौके पर कार्यवाही किए निस्तारित रिपोर्ट लगा दी जा रही है। वहीं डिफाल्टर संदर्भ अधिक होने की वजह से चीफ इंजीनियर मनीष अवस्थी और जोनल अधिकारी-1 से भी जवाब मांगा गया है। मामले में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अमित सिंह ने बताया कि सभी जेडएसओ को तत्काल ही गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण करने के लिए कहा गया है। 1 से 21 फरवरी 2024 के बीच ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा सीएम कार्यालय से की गई। जिसमें नगर निगम में तैनात जोनल स्वच्छता अधिकारियों ने कुल 41 शिकायतों पर फर्जी तरीके से निस्तारित की थी, जिस पर शिकायतकर्ता द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। इसकी रिपोर्ट डीएम राकेश सिंह को भेजी गई। जिसके बाद जोनल स्वच्छता अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।जोन-1 जेडएसओ द्वारा 2 शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया गया। इसी प्रकार जोन-2 द्वारा 12, जोन-3 द्वारा 13, जोन-4 द्वारा 6 और जोन-5 द्वारा 7 शिकायतों का फर्जी निस्तारण किया गया। सभी शिकायतें डिफाल्टर श्रेणी में है। डीएम ने भी मामले में सख्त आदेश जारी किए हैं कि किसी भी दशा में फर्जी निस्तारण नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि नगर निगम जोन में तैनात जोनल स्वच्छता अधिकारी (जेडएसओ) जोन में सफाई व्यवस्था का कार्य देखते हैं। सफाई कराए जाने को लेकर ही ज्यादातर शिकायतें की गई थीं। लेकिन जेडएसओ द्वारा बिना सफाई कराए फर्जी तरीके से शिकायतों को निस्तारित कर दिया गया।