April 26, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के बिल्हौर में कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर सोमवार दोपहर एक चलती वैन में अचानक आग लग गई। वैन में सवार लोगों ने वैन से कूद कर अपनी जान बचाई। लोगों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की। हालांकि किसी को कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई। चौबेपुर थाना क्षेत्र में भटपुरा गांव के सामने कानपुर अलीगढ़ हाईवे पर सोमवार दोपहर कानपुर की तरफ जा रही एक मारुति वैन में अचानक धुआं उठने के बाद आग की लपटें उठने लगीं। वैन चालक ने आनन फानन में गाड़ी को रोड किनारे रोका। वैन धीमी होते ही वैन में सवार लोग गाड़ी से कूदने लगे और सभी ने गाड़ी से उतरकर अपने आप को सुरक्षित किया। कुछ ही देर में आग का गोला बन चुकी वैन की आग पर ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया। लेकिन तब तक वैन पूरी तरह से जल चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे। किसी को कोई शारीरिक क्षति नहीं हुई है। लोगों ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की। वहीं आग लगने के बाद वैन में मौजूद गैस सिलेंडर फटने की आशंकाओं के चलते वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने अपने वाहन खड़े कर दिए और आग बुझने के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *