April 30, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर में 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर 1 लाख 90 हजार मामले चिन्हित किए गए हैं। मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह-2 ने बताया कि सप्ताह के दूसरे शनिवार में इसका आयोजन कचहरी में ही किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वसूली, किरायेदारी वाद, मोबाइल फोन व केबिल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संसाधन से संबंधित मामले, दीवानी वाद, उत्तराधिकारी वाद, पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउंस, जनोपयोगी सेवाएं और वाणिज्यकर से संबंधित मामले, राजस्व, चकबंदी, श्रमवाद, चालानी वाद व शामनीय क्रिमिनल वाद के मामले सुने जाएंगे। न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि यातायात संबंधी चालान जो कोर्ट में आते हैं। उनको अब वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चालान जमा कर निस्तारित कर सकते हैं। इसके लिए अब कोर्ट आने की जरूरत नहीं होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शुभी गुप्ता भी मौजूद रहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *