October 5, 2024

कानपुर। विश्वविद्यालय के फाइन आटर्स के छात्र अब शहर भर की दीवारों पर यहां की ऐतिहासिक धरोहरों को उकेरने का काम करेंगे। इसके लिए कानपुर विश्‍वविद्यालय और नगर निगम के मध्य एक समझौते पर दोनों विभाग के अधिकारियों ने हस्ताक्षर भी किए हैं। समझौते पत्र पर विश्वविद्यालय के
कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक एवं नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने हस्ताक्षर किए जिसके अंतर्गत सीएसजेएमयू के विद्यार्थियों को नगर निगम कानपुर द्वारा इंटर्नशिप कराई जाएगी। विश्वविद्यालय के स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमेनिटीज एण्ड सोशल साइंसेज के डीन प्रो.संदीप सिंह ने बताया कि स्कूल
में मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ का नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें विद्यार्थी समझौते के माध्यम से नगर निगम के साथ संक्रामक एवं असंक्रामक रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता एवं समुदाय सहभागिता में बढ़ावा प्रदान करेंगे। नगर निगम इस समझौता के तहत मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के विद्यार्थियों को जिला अस्पताल, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ मिलकर इन्टर्नशिप प्रदान करेगा।इसके अलावा विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ फाइन आर्ट के विद्यार्थियों से नगर के विभिन्न स्थल, बिठूर में गंगा के किनारे, तथा कानपुर की पर्यटक, ऐतिहासिक एवं प्राचीन धरोहरों के विषय में वॉल पेंटिंग कराई जाएगी। इसमें छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो.सुधीर कुमार अवस्थी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अमित सिंह गौर, विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूल के डायरेक्टर एवं हेड ऑफ डिपार्टमेंट तथा नगर निगम कानपुर के विशेषज्ञ अभियंता एसडब्ल्यूएम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *