July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे बिधनू में शुक्रवार को नहर किनारे खेतों में गोबर खाद लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाकर चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। बिधनू थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उनका सबसे छोटा बेटा 22 वर्षीय प्रांशु उर्फ़ लहरू ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार को प्रांशु अपने साथी श्यामू और अजय के साथ ट्रैक्टर ट्राली में गोबर की खाद लादकर रामगंगा नहर की पटरी के किनारे खेतों मे डालने जा रहा था। इस दौरान नहर पटरी से खेतों में उतरते समय ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली चालक की ट्रैक्टर ने नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। साथियों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस और परिजनो को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलाकर ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाकर चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के समय साथियों ने शोर मचाया तो किसानों की भीड़ जुट गई। किसानों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाने की कोशिश की पर उठा नही पाए। कुछ देर बाद ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने क्रेन से ट्रैक्टर ट्रॉली को उठाकर चालक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *