रिटायर्ड पुलिसकर्मी को धक्का देकर एक ही बाइक से भागे तीनों चोर
कानपुर। चोरों को अभी तक केवल पुलिस का ही खौफ रहता था लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए शातिर चोरों ने एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर को अपना निशाना बना डाला। जिस समय शातिर चोर पुलिसकर्मी के घर में हाथ साफ कर रहे थे वह जामुन तोड़ने के लिए घर के बाहर गए थे। वापस आने पर उन्होंने ताला टूटा देखा, तो होश उड़ गए। शोर मचाने पर तीनों चोर धक्का देते हुए एक ही बाइक पर बैठकर भाग निकले। पुलिस ने तलाश करनी शुरू कर दी है। चोर 17 लाख के जेवरात व नकदी ले गए। सफेद कॉलोनी निवासी राजीव कुमार भदौरिया 2020 मार्च में हेड कॉन्स्टेबल के पद से रिटायर्ड हुए थे। परिवार में पत्नी ऊषा, दो बेटे सोनू, मोहित व बहुएं रहती हैं। राजीव के मुताबिक बड़ा बेटा सोनू नोएडा स्थित कंपनी में कार्यरत है। अपने परिवार के साथ इन दिनों वहीं रह रहा है। दूसरा बेटा मोहित गाजियाबाद में जिम संचालक है। वह भी अपने परिवार के साथ वहीं रहता है। जबकि पत्नी ऊषा ढाई माह पूर्व तीर्थ यात्रा पर गई हुई थीं, जिसके बाद से वह घर में अकेले ही रह रहे थे।राजीव ने बताया कि कभी-कभी घर के पास ही स्थित पेड़ से जामुन तोड़ लाता हूं, सुबह करीब 4 बजे घर के मेनगेट में ताला लगा कर पार्क से जामुन तोड़ने गया था।इसके बाद चोर मेनगेट का ताला तोड़ कर घर में अंदर घुसे और कमरे में रखी दो अलमारियों का ताला तोड़कर छोटे बेटे की बहू अमुख के करीब 11 लाख के जेवर, पत्नी के 6 लाख के जेवर और 7 हजार रुपए कर दिए।राजीव ने बताया कि जब घर वापस आया, तो बाहर का ताला टूटा पड़ा था। बाहर एक बाइक खड़ी थी। उसके पास में ही एक युवक भी खड़ा था, जबकि दो युवक अंदर कमरे में थे। लड़कों को देखकर मैंने शोर मचाया तो अंदर से दो युवक बाहर की ओर भागे और बाहर वाले युवक ने तुरंत बाइक स्टार्ट की और सभी लोग बैठकर भाग निकले।इसके बाद घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने घटना की जानकारी तुरंत किदवई नगर पुलिस को दी। थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फुटेज जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरों को पकड़ लिए जाने की उम्मीद जतायी है।