December 3, 2024

कानपुर। कानपुर के काशी कहे जाने वाले परमट के आनन्देश्वर मन्दिर में अब भक्तों के अलावा भी हर आने जाने वाले लोगों की निगरानी के लिए अब 50 स्थायी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सावन महीने में अभी तक मंदिर में किराए पर सीसीटीवी लगवाए जाते थे। पुलिस ने कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर समेत अन्य शिव मंदिरों की सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है। इसमें सबसे अहम परमट स्थित  श्री आनंदेश्वर मंदिर है। आनंदेश्वर मंदिर में अब की सुरक्षा को और बेहतर करने के लिए काफी बदलाव किया गया है। सेवादारों के लिए ड्रेस कोड से लेकर मचान से निगरानी और स्थाई रूप से 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। शनिवार को मंदिर प्रबंधन और पुलिस अफसरों की बैठक के बाद इसमें फाइनल मुहर लग गयी। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार के अनुसार इस बार मंदिर की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किए गए हैं। मंदिर परिसर से लेकर बाहर तक 50 सीसीटीवी स्थाई रूप से लगवाने का काम किया जा रहा है। मंदिर के बाहर एक मचान तैयार की जा रही है। जहां से पुलिसकर्मी अनाउंसमेंट और भीड़ पर निगरानी करेंगे। साथ ही 200 सेवादारों के लिए अलग से ड्रेस कोड लागू कराया गया है। ये सभी सेवादार ड्रेस कोड में रहेंगे। इससे कि इन्हें पहचानने में कोई परेशानी नहीं हो और सेवादार भी बगैर किसी असुविधा के अपना काम कर सकें। इस ब्लू प्रिंट पर फाइनल मोहर लगने के लिए श्री आनंदेश्वर मंदिर और पुलिस अफसरों की बैठक हुई। संशोधन और सहमति के बाद इसी ब्लू प्रिंट को फाइनल करके इसी तर्ज पर मंदिर की सुरक्षा की जाएगी। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया-मंदिर परिसर के अंदर लगी दुकानों को दोनों तरफ से पीछे किया गया है। यूनियन बैंक से लेकर मंदिर परिसर तक 3 बैरियर लगाए गए हैं। जब तक मंदिर के अंदर से दर्शन करने वाले निकल कर बाहर नहीं आ जाएंगे, तब तक दूसरे दर्शनार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। एक बार में 500 श्रद्धालु ही जा सकेंगे। मंदिर में दर्शन करने आने वालों के लिए पार्किंग का इंतजाम अलग किया गया है। किसी भी हालत में श्रद्धालु वाहन लेकर नहीं आ पाएंगे। परमट चौकी में कंट्रोल रूम बनाया गया है। एसीपी ने बताया-मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को वाहन पास जारी किया गया है। करीब 500 वाहन पास जारी किए गए हैं। इससे मंदिर के आसपास रहने वाले लोगों को अपने घर आने-जाने में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *