कानपुर। नवाबगंज थाना क्षेत्र में गंगा बैराज रामपुर के सामने सोमवार को दो कारों की आमने—सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों में सड़क के किनारे मौजूद दुकानदार को गंभीर चोट आयी है।
उपायुक्त मध्य राम सेवक गौतम ने बताया कि सोमवार दोपहर गंगा बैराज पर रामपुर गांव के पास कानपुर नगर से उन्नाव की तरफ जा रही इनावा और सामने से आ रही अर्टिगा कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान सड़क के किनारे मौजूद दुकानदार ओमराज पुत्र सीताराम निवासी गंगा बैराज कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि इनोवा कार में सवार दिलीप कुमार शर्मा, हरीश कुमार तथा नितिन मोदी मामूली रूप से जख्मी हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गई। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। घटना के संबंध में तहरीर मिलते ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए बैराज के दोनों ओर यातायात बाधित हो गया। बता दे की दो दिन पूर्व भी अटल घाट के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गई थी ।वही बैराज पर स्टंट बाजी के भी कई वीडियो वायरल हो चुके है।