October 24, 2024

—पेशे से अधिवक्ता पिता ने युवक को किडनैप कर उसपर चलाए डंडे-बेल्ट 

कानपुर। कानपुर में एक अधिवक्ता अपनी बेटी को उसके साथी छात्र के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते देख इतना आग बबूला हो गए कि उन्होंने छात्र को अपने फार्म हाउस पर बंधक बनाकर 2 घंटे तक बेरहमी से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को छुड़ाने में सफलता प्राप्‍त की । अधिवक्ता और उसके बड़े भाई के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर  दर्ज कर ली गयी है। इस घटना से शनिवार सुबह वकीलों ने एसएसपी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। बार एसोसिएशन ने काम-काज ठप कर दिया। तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी भी  तैनात कर दी गयी थी। मामला बिठूर थाना क्षेत्र का है। ईश्वरीगंज तिराहा पर रहने ब्रजनारायन निषाद पेशे से वकील हैं। उनकी बेटी बैकुंठपुर के साक्षी कॉलेज से डी. फार्मा कर रही है। उसकी क्लास में आर्यन (17) पढ़ता है। बेटी की आर्यन से दोस्ती है। शुक्रवार शाम आर्यन लड़की से मिलने बिठूर आया। दोनों मार्केट में मिले और साथ में कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तभी बाजार से गुजरते हुए वकील की नजर अपनी बेटी पर पड़ी। बेटी को दोस्त के साथ देखकर वकील गुस्सा हो गए। उन्होंने आर्यन को बुरा-भला कहा। इससे मार्केट में गहमा-गहमी हो गई। आर्यन के जवाब देने के बाद वकील ने आर्यन को अपनी कार में जबरन बैठा लिया। इसके बाद उसे मार्केट से 2 किमी दूर अपने फार्म हाउस पर ले गए। यहां एक कमरे में आर्यन को बंद कर उसकी पिटाई की। इस बीच वकील के बड़े भाई तेजनारायन निषाद भी वहां पहुंच गए। दोनों ने मिलकर डंडे-बेल्ट से आर्यन को जमकर पीटा। जानवरों की नाद के पानी में सिर डुबो-डुबोकर टॉर्चर किया। बेटी से दोस्ती तोड़ने के लिए कहा। पिटाई करने के बाद वकील ने आर्यन के परिवार वालों को फोन किया। धमकी दी- अपने बेटे को समझा लो। नहीं तो गंगा नदी में फेंक देंगे। इसके बाद आर्यन के परिवार वालों ने घबराकर बिठूर पुलिस से संपर्क किया। उन्हें लगा कि बेटा अपहरण कर लिया गया है। पुलिस जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसको ट्रेस करती हुई चिरान गांव तक पहुंची। यहां एक खेत पर बने कमरे से आर्यन मिला। उसकी हालत बहुत खराब थी। कपडे़ फटे हुए थे। चेहरे और शरीर पर काफी सूजन आ चुकी थी। पुलिस ने उसको अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस ने बताया कि मौके से 4 लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, भाग निकले। एफआईआर के मुताबिक, पूछताछ में सामने आया कि मौके से भागने वालों में निधि वर्मा है, जो ब्रजनारायन की पत्नी है। उसके अलावा प्रवीण, विक्की और निश्चल भागे हैं। पुलिस ने छात्र का मेडिकल कराया, जिसमें सामने आया कि पिटाई से छात्र के पूरे शरीर पर नीले निशान हैं। छात्र के होंठ में सूजन आ गई। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। पुलिस ने उसी कंडीशन में उसके बयान दर्ज किए। पुलिस अब वकील और उसके बड़े भाई की तलाश कर रही है।एसीपी  कल्याणपुर ने बताया- बिठूर में रहने वाले एक बी.फार्मा छात्र की उसकी क्लासमेट से दोस्ती थी। शुक्रवार शाम वह बिठूर में उससे मिलने पहुंचा। लड़की के पिता ने दोनों को साथ देख लिया। लड़के को मौके से अगवा कर लिया और वहां से 2 किमी. दूर एक फॉर्म हाउस में ले गए। छात्र को बंधक बनाकर जानवरों को चारा खिलाने वाले नादी में भरे पानी में सिर डुबो-डुबो कर पीटा।लड़की के वकील पिता और भाइयों पर एफआईआर होने के बाद कानपुर बार एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल कर दी। सैकड़ों वकीलों के साथ आरोपी पक्ष एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। आरोपियों के समर्थन में प्रदर्शन शुरू कर दिया। बवाल बढ़ता देख एसएसपी ऑफिस में 10 थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

फ़ोटो।

बेरहमी से पीटा गया छात्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *