October 24, 2024

कानपुर। यूएसए और वेस्टइन्डीज में खेले गए टी-टवेन्टी  विश्वकप को 17 साल बाद भारतीय टीम ने T20 विश्व कप अपने नाम किया है। भारतीय टीम के सदस्य और जीत में मुख्य भूमिका रचने वाले नगर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जब अपने घर कानपुर पहुंचे तो एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कानपुर के क्रिकेट प्रेमी एक अलग ही जोश में दिखे। वहीं, कुलदीप के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ देखने को मिली। टी-20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य कुलदीप यादव शुक्रवार देर रात कानपुर अपने घर पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया और ढोल-नगाड़े बजाए गए। हर कोई चाइनामैन की झलक देखने को आतुर दिखा। टी-20 विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य कुलदीप यादव का शुक्रवार देर रात कानपुर अपने घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। कुलदीप ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बारे में बताया कि उन्होंने कहा कि तुम्हें कुलदीप कहूं या देशदीप। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे ही खेलते रहो और ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन करते रहो।  

 पीएम ने मुझसे कप्तान रोहित शर्मा को भी अपने इशारे पर नचाने के बारे में पूछा जिसपर मैंने हंसते हुए उनसे यही कहा कि मैं केवल उन्हें स्टेप बता रहा था लेकिन वह भी वह सही से कर नहीं सके। उनके पिता राम सिंह यादव  समेत कई साथी खिलाड़ी लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट गए थे। कुलदीप यादव रात करीब 10 बजे कानपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां पर उनके समर्थकों ने कुलदीप का भव्य स्वागत करने के बाद उन्हें अपने रोवर्स ग्राउंड ले गए। गले में तिरंगा डालें कुलदीप यादव जैसे ही एयरपोर्ट के बाहर आए तो लोगों ने भारत माता की जय, रोवर्स मैदान में पहुंचते ही वहां के खिलाड़ियों ने और क्षेत्रीय जनता ने कुलदीप का स्वागत किया। किसी ने उनको माला पहनाई तो किसी ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।  कुलदीप यादव की एक झलक पाने के लिए शहर के क्रिकेट प्रेमी परेशान दिखे, जैसे ही कुलदीप यादव का काफिला रोवर्स मैदान से उनके घर की तरह बढ़ा तो लोग उनके साथ-साथ चल दिए। इस जश्न में सभी डूबे हुए दिखाई दिए। घर के बाहर तक दर्शक पहुंचे और कुलदीप की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे।शहर पहुंचे कुलदीप यादव ने कहा कि अपने शहर का यह प्रेम मुझे हमेशा ही उत्साहित करता रहता है। T20 की यह जीत हमेशा याद की जाएगी। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में कड़ी मेहनत की थी। हर खिलाड़ी ने इसमें अपना प्रदर्शन दिखाया। टीम के संयुक्त प्रयास से ही हम विश्व कप जीत सके हैं। जब प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई तो उन्होंने भी जीत की बधाई दी और भविष्य में इसी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा था कि यह टीम इंडिया की जीत नहीं यह पूरे देशवासियों की जीत है, जिसने हम सभी को गौरवान्वित किया है।

फ़ोटो। कुलदीप अपने कानपुर कोच के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *