कानपुर। कर्नलगंज थाने की पुलिस टीम ने केस्को जीपीएफ घोटाला मामले में वांछित आरोपित सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला की तलाश में गुरूवार रात नजीराबाद थाना क्षेत्र के अशोक नगर स्थित एक घर में दबिश दी। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग पाया। हालांकि उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।अपर पुलिस उपायुक्त मध्य महेश कुमार ने बताया कि कर्नलगंज थाने में वर्ष 2021 में केस्कों जीपीएफ घोटाला से संबंधित आईटीएक्ट सहित विभिन्न धाराओं में सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत केस्कों जीपीएफ घोटाला से संबंधित जांच की जा रही है। इस मामले में वांछित सुनील शुक्ला उर्फ जीतू की तलाश में मुखबिर की सूचना पर गुरूवार रात सहायक पुलिस आयुक्त अनवरगंज इन्द्र प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, सहायक पुलिस आयुक्त स्वरूप नगर शिखर के नेतृत्व में फजलगंज,कल्याणपुर,गुजैनी, नजीराबाद एवं कर्नलगंज थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने नजीराबाद क्षेत्र के अशोक नगर स्थित मकान संख्या 111 में दबिस दी गई। सूचना यह थी कि सुनील शुक्ला उर्फ जीतू वहां छिपा हुआ है। हालांकि दबिश देने पर उसका कोई पता नहीं चल पाया।