October 24, 2024

कानपुर। थाना ग्वालटोली के मंगलपुर चौकी इन्चार्ज के स्थानान्तरण के बाद बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने शनिवार को अपने निर्धारित पुलिस कमिश्नर कार्यालय को घेरने के कार्यक्रम को ठन्डे् बस्तेे में डाल दिया है। अपने कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा विधायक ने अभी चार दिन पूर्व थाना ग्वा‍लटोली का घेराव अपने समर्थकों के साथ कर उसे छुडाने का प्रयास किया था लेकिन सफलता नही मिल सकी थी। तब उन्होंने पुलिस कमिश्नरर कार्यालय को घेरने के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया था। भाजपा विधायक अभिजीत सांगा के विरोध के एलान के बाद पुलिस ने डैमेज कंट्रोल कर दिया है। विधायक ने ग्वालटोली पुलिस द्वारा कार्रवाई के विरोध में शनिवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय घेरने का एलान किया था। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई थीं। ग्वालटोली थाने के मंगलपुर चौकी में तैनात दरोगा सेंकी त्यागी को पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद विधायक ने अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। बता दें कि बुधवार को ग्वालटोली थाना में विधायक ने ईनामी बदमाश शिवा निषाद को छुड़ाने के लिए थाना घेरा था। विधायक के पहुंचने से पहले पुलिस ने उसका चालान काटकर जेल भेज दिया। इसका विधायक ने पुरजोर विरोध किया था। विधायक ने वीडियो जारी कर जानकारी दी कि पुलिस ने चौकी इंचार्ज को चौकी से हटा दिया है। पूरे मामले की जांच मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी। इसके बाद पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन का औचित्य नहीं बचता है। इसलिए प्रदर्शन को स्थगित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *