
संवाददाता।
कानपुर। नगर में आज अग्रसेन भवन, हरजिंदर नगर मे वर्ष 1976 में स्थापित क्षेत्रीय समाजसेवा में अग्रणी श्री अग्रसेन सभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे चुनाव अघिकारी शरद प्रकाश अग्रवाल, जितेंद्र नाथ अग्रवाल व रामनाथ अग्रवाल ने अग्रसेन के पदाघिकारियो को पद की शपथ दिलाई। जिसमे प्रमुख रूप से अघ्यक्ष अरूण कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि कुमार गोयल, दो उपाध्यक्ष संजय कुमार बंसल एवं लोकेश बंसल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, पांच मंत्री अजय मित्तल, राकेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राजीव अग्रवाल एवं विवेक अग्रवाल सहित नौ कार्यकारिणी सदस्यो को सदस्यता दिलाई। इसमे शपथ ग्रहण के साथ साथ 13 मई को लोकसभा चुनाव मे अपने मत का प्रयोग करने की भी शपथ दिलाई गई। आमजनमानस को जागरूक होकर मतदान करने की अपील भी की। पूर्व अध्यक्ष बावनदास अग्रवाल द्वारा नए पदाधिकारियों का स्वागत तथा चुनाव अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।