संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में कार सवार बदमाशो के द्वारा युवक के अपरहण कर लूट मामले में देर शाम पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर खुलासा किया है। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से घटना की जांच पड़ताल शुरू की थी। पुलिस ने हाथ लगे सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज से लूट का खुलासा हो गया। पत्नी मायके जाने को लड़ रही थी, जिसके चलते युवक ने लूट और अपरहण की कहानी रची थी। युवक ने खुद खंती से पुलिस को मोबाइल फोन बरामद कराया है। साढ़ थाना क्षेत्र के भदेवना निवासी ललित कुशवाहा ने घाटमपुर से कार सवार बदमाश द्वारा उसे जबरन कार में घसीटकर डालने और ले जाने की परिजनो को फोन से जानकारी दी गई थी। बाद में वह साढ़ थाना क्षेत्र के रायपुर गांव के पास खंती में पड़ा मिला था। परिजनो की सूचना पर साढ़ पुलिस पहुंची तो युवक हाथ पैर बंधे हुए खंती में पड़ा मिला था। कुछ दूर पर युवक का बैग व पर्स खाली पड़ा था। युवक अर्द्ध बेहोशी की हालत में था, जिसे पुलिस ने पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां से गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया था। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो युवक के फोन की सीडीआर से लूट कांड का खुलसा हो गया। युवक पतारा कस्बा स्थित एक सीसी टीवी फुटेज में फोन लेकर गांव की ओर जाते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और सीडीआर के आधार पर युवक से पूछताछ की तो युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी बार बार मायके जाने की बात कह रही थी, जिसपर युवक ने अपने साथ लूट की घटना होने की कहानी रच डाली। जिसके बाद युवक ने खुद झाड़ियों से फोन बरामद कराया है। पुलिस ने युवक ने कबूलनामे के आधार पर लूट की घटना का खुलासा किया है।एसीपी बोले लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को किया परेशानघाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि झूठी सूचना देकर पुलिस को परेशान करना गलत बात है। जिसके चलते युवक पर झूठी सूचना देने के तहत कार्रवाई की गई है।