July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर मे कॉमेडियन अन्नू अवस्थी की भाभी रीता अवस्थी ने गुरुवार (30 मई) को सुसाइड कर लिया। परिवार के मुताबिक, नींद न आने की वजह से रीता डिप्रेशन में थीं। करीब 10 साल से उनका इलाज चल रहा था। काफी देर बाद भी जब वह कमरे से बाहर नहीं आईं, तो बहू ने दरवाजा खटखटाया। नहीं खुलने पर घरवालों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ा और कमरे में पहुंचे। देखा रीता की लाश पंखे पर फंदे से लटक रही थी। परिवार वालों ने बताया- रीता भगवान कृष्ण की पूजा खूब करती थीं, लेकिन 2 महीने से कुछ ज्यादा ही पूजा करने लगी थीं। परिवार में कोई उनको छू भी लेता था, तो नहाने चली जाती थीं। मौत से आधे घंटे पहले उन्होंने अपने पति अरुण अवस्थी को नाश्ता दिया। सुबह बालकनी में खड़े होकर पड़ोस के लोगों से बातचीत भी की। दोपहर में रीता रोजाना उसी कमरे में सोती थीं, जहां उनकी लाश मिली। कल भी पति को नाश्ता देने के बाद उसी कमरे में सोने चली गईं। करीब साढ़े 11 बजे कमरे में गईं और करीब 12 बजे घरवालों ने देखा कि उन्होंने दुपट्‌टे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजनों के मुताबिक, वह सुबह बिल्कुल नॉर्मल थीं। घर के पास रहने वाले पड़ोसी राहुल ने बताया, कुछ साल पहले बड़े बेटे रितु ने कनाडा में ही शादी कर ली थी। घरवालों ने कानपुर में सभी रिश्तेदार और पड़ोसियों को दावत दी थी। परिवार भी उनके इस कदम से शॉक्ड है। कोई समझ नहीं पा रहा है कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया? कॉमेडियन अन्नू अवस्थी काकादेव में रहते हैं। उनके घर से थोड़ी दूर उनके बड़े भाई अरुण अवस्थी अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह घर की पहली मंजिल पर हॉस्टल चलाते हैं। अन्नू अवस्थी ने बताया, गुरुवार सुबह करीब 11 बजे भाभी रीता, भैया अरुण अवस्थी को नाश्ता देने के बाद कमरे में चली गई थीं। भैया किसी काम से बाहर गए थे। बहू श्वेता अपने काम में व्यस्त थी और नातिन कमरे के बाहर खेल रही थी। इसी बीच श्वेता ने देखा, कमरे का पंखा बंद है। श्वेता ने बताया, पंखा चलते समय आवाज करता था। उसकी आवाज न आने पर मैंने सोचा कि मम्मी, गर्मी में पंखा बंद कर क्यों सो रही हैं? कमरे की तरफ गई तो अंदर से दरवाजा बंद था। श्वेता ने आवाज लगाई। लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। श्वेता ने इसकी जानकारी ससुर अरुण अवस्थी और अन्नू अवस्थी को दी। जानकारी मिलते ही अरुण अवस्थी घर पहुंचे। थोड़ी ही देर बाद अन्नू भी अपनी पत्नी गुड़िया के साथ दौड़ते हुए घर पहुंच गए। अरुण ने रोशनदान से झांक कर देखा तो रीता फंदे पर लटक रही थीं। घर वालों ने लोहे की रॉड से दरवाजा तोड़ा। शव को फंदे से नीचे उतारा और पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्नू अवस्थी ने बताया- परिवार में भैया अरुण, उनका बड़ा बेटा रितु, छोटा बेटा जीतू, शशांक, बहू श्वेता और डेढ़ साल की नातिन हैं। रितु कनाडा में जॉब करता है, अभी वहीं पर है। छोटा बेटा जीतू शशांक कोऑपरेटिव बैंक में क्लर्क है। शशांक की पत्नी श्वेता घर पर ही रहती है। भाभी रीता को डिप्रेशन से छुटकारा दिलाने के लिए बड़े बेटे रितु ने कुछ दिन पहले ही लैपटॉप बुक कराया था। बेटे ने कहा था- लैपटॉप में मूवी और गाने देखकर मम्मी का दिमाग फ्रेश रहेगा और मन बहलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *