कानपुर। अलीगढ़ से कानपुर सेन्ट्रल के बीच का सफर आसान बनाने के लिए रेलवे ने 1 अगस्त से मेमू ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। अलीगढ़ से चलकर कानपुर सेंट्रल तक आने वाली ट्रेन उन स्टेशनों पर रुकेगी जहां कई एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों का ठहराव ही नही है। बता दें कि लंबे समय से अलीगढ़ और कानपुर के बीच नई ट्रेन की मांग की जा रही थी और अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम ने भी कई बार रेलवे मंत्रालय को नई ट्रेनों की मांग के साथ पत्र भेजा था। जिसके बाद अब रेलवे ने अलीगढ़ की मांग को पूरा किया है। यह ट्रेन अलीगढ़ से कानपुर और फिर कानपुर सेंट्रल से वापस अलीगढ़ आएगी। रेल अधिकारियों ने बताया कि मेमू ट्रेन का संचालन 1 अगस्त 2024 से शुरू कर दिया जाएगा और यह 31 जनवरी 2025 तक लगातार जारी रहेगी। मेमू फास्ट ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन किया जाएगा और रविवार को ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। अलीगढ़ से ट्रेन हर दिन दोपहर 13:40 मिनट पर छूटेगी और विभिन्न स्टेशनों से होते हुए शाम को 19:45 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल से सुबह 7:15 बजे छूटेगी और दोपहर 12:40 बजे अलीगढ़ जंक्शन पर पहुंचेगी। मेमू फास्ट ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन और कानपुर सेंट्रल के बीच कुल 10 स्टेशनों पर रुकेगी और यहां से सवारियां ट्रेन में सवार हो सकेंगी। यह ट्रेन कानपुर के बाद पनकी धाम, रूरा, झींझक, फफूंद, इटावा, भरथना, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टूंडला, हाथरस होते हुए अलीगढ़ पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04190 फास्ट मेमू अलीगढ़ आने के बाद एक घंटा रुकेगी और दुबारा कानपुर सेंट्रल के लिए रवाना हो जाएगी। वर्तमान में कानपुर से अलीगढ़ के बीच गोमती एक्सप्रेस एकलौती ट्रेन है, जो इन सभी स्टेशनों पर रुकती है। इसके अलावा कोई भी ट्रेन ऐसी नहीं है, जो कानपुर व अलीगढ़ के बीच इन स्टेशनों पर रुकती हैं। सिर्फ लखनऊ से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली गोमती एक्सप्रेस ही इन स्टेशनों पर रुकते हुए आगे बढ़ती है। इसलिए गोमती में यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा हो जाती है। मेमू के चलने से गोमती का यात्री भार भी कम होगा। कानपुर की मेमू ट्रेन के साथ ही अलीगढ़ में लंबे समय से आगरा और गाजियाबाद के लिए भी ट्रेन की मांग की जा रही है। क्योंकि वर्तमान में अलीगढ़ से आगरा जाने के लिए रेल का कोई भी साधन नहीं है। वर्तमान में कोई भी ट्रेन अलीगढ़ से आगरा नहीं जाती है और लोगों को बस का सहारा लेना पड़ता है। वहीं गाजियाबाद के लिए भी ट्रेनें काफी कम हैं इसलिए लगातार इन स्टेशनों के लिए भी ट्रेन की मांग हो रही थी जिसे रेल मन्त्रालय ने स्वीकृति प्रदान कर यात्रियों के लिए सहूलियत कर दी है ।