July 27, 2024

भूपेन्‍द्र सिंह।

लखनऊ/कानपुर। लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इस बार के आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है लेकिन सभी कुछ उसके हिसाब से ठीक नही घटता दिखायी दे रहा है। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चीजें अनिश्चित भी दिख रही हैं क्योंकि उनके एक गेंदबाज शिवम मावी पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं और दो प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव और मोहसिन खान चोटों का सामना कर रहे हैं और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अगले आईपीएल मैच में उनके बाहर होने की संभावना है।मयंक यादव चोटिल रहने के चलते शुक्रवार को इकाना में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से आउट भी हो सकते हैं। सहयोगी स्टाफ दोनों गेंदबाजों का अतिरिक्त ख्याल रख रहा है ताकि वे जल्द से जल्द मैदान पर वापसी कर सकें। एलएसजी के प्रबन्धन के अनुसार गुजरात के खिलाफ मैच में मयंक को पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हुआ और वह पूरे मैच में गेंदबाजी नही कर सका था। एहतियात के तौर पर एलएसजी प्रबन्धन उनकी पूरी तरह से देखभाल कर रहा है। लखनऊ के प्रबन्धन ने उम्मीद जतायी है कि मयंक और मोहसिन जल्द ही मैदान में गेंदबाजी के जलवे बिखेरते हुए दिखायी देंगे। लखनऊ के प्रबन्धन के अनुसार मोहसिन ने जब गुजरात के मैच से पहले नेटस पर उन्होंने गेंदबाजी की तो उनकी पीठ में खिंचाव महसूस किया था। सहयोगी स्टाफ द्वारा उनकी देखभाल की जा रही है। मयंक और मोहसिन की चोटों ने एलएसजी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं क्योंकि टीम पहले ही तीन तेज गेंदबाजों – मार्क वुड, डेविड विली और शिवम मावी की सेवाएं लेने से वंचित हो चुकी है। रविवार को एलएसजी ने अपने स्टार गेंदबाज मयंक के पेट में खिंचाव और मैदान छोड़ने के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी।गौरतलब है कि मयंक ने इस सत्र में पहले मैचों में असाधारण प्रदर्शन किया और पंजाब के खिलाफ चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट भी लिए। 21 वर्षीय तेज गेंदबाज तब से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है, जब उन्होंने लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में 155.8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर भारतीय तेज गेंदबाजों में अपना नाम शुमार कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *