December 3, 2024

कानपुर। टी-टवेन्टी  विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहे अपने शहर पहुंचे चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने मैदान के खिलाड़ियों से मिले और उनके हाल-चाल जाने। इस दौरान कुलदीप ने उनके साथ अपने अनुभव को साझा किया और सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस दौरान खिलाड़ियों ने ढोल बाजे के साथ कुलदीप को माला पहनाकर उनका स्वागत भी किया। उन्होंने अपने साथियों को विश्वकप के  महत्वपूर्ण  फाइनल के बारे में बताते हुए कहा कि वह मैच भी बहुत क्लोज गेम हुआ लेकिन आखिरी मौके पर कहीं ना कहीं एक विश्वास था कि अगर हम विकेट निकालेंगे तो यह मैच हम ही जीतेंगे। जिस तरह टीम में एनर्जी थी और लास्ट के पांच ओवर में मैच काफी अच्छा हुआ। सभी को एक दूसरे का सपोर्ट मिला। अच्छे वक्त में हम लोगों ने सपोर्ट किया, जो एक कांबिनेशन टीम में होना चाहिए वह रहा। इस वजह से जीते हैं। कुलदीप ने कहा कि जब बुमराह ने कैच पकड़ा तो सबसे पहले उसने पूरे कॉन्फिडेंस से कहा की टच नहीं हुआ है, लेकिन जब उसको कुछ डाउट हुआ तो सभी खिलाड़ियों के मन में एक शंका सी बन गई थी, लेकिन जब रिप्लाई में देखा तो अच्छा लगा। इसके बाद लगा की मैच अपनी ओर आ गया है, तो वो जो कैच था बहुत अच्छा पकड़ा था। कुलदीप ने कहा कि इस जीत के लिए मैं सभी को श्रेय देना चाहता हूं और उन्हें धन्यवाद करना चाहता हूं, जिनकी दुआएं मेरे साथ में थी, जो मेरे फैन्स थे उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मैंने मैच में विकेट निकाले।प्रधानमंत्री ने कहा तुम कुलदीप नहीं ‘कुल दीप’ हो कुलदीप यादव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की यादों को ताजा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री से मिला तो उन्होंने कहा कि तुम कुलदीप नहीं ‘कुल दीप’ हो, तुम वह दीप हो जो सब जगह पूरे देश में रोशनी कर रहे हो।इसके अलावा उन्होंने हम लोगों को आगे भी इसी तरह खेलने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *