कानपुर। सडक पर चल रहे जंगली जानवरों को बचाने में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियों बेकाबू होकर खड्डे में घुस गयी जिससे उस हादसे में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भीतरगांव के सीएचसी पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को घर भेज दिया गया है। वहीं गडढे में पलटी स्कॉर्पियो को निकालने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पडी। फतेहपुर जिले के अमौली निवासी संदीप तिवारी ने बताया कि वह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कानपुर गए थे। कार में उनके साथ कस्बा निवासी विमल कुमार( 62), मोहित कुमार(32), माया(55), अन्नपूर्णा(30) सवार थीं। संदीप ने बताया कि वह देर रात कानपुर से अमौली वापस लौट रहे थे। तभी साढ़ थाना क्षेत्र के रमईपुर जहानाबाद मार्ग पर स्थित बिरहर गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो जंगली जानवर को बचाने में बेकाबू होकर खड्डे में पलट गई। हादसे में कार सवार मामूली रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने कार को खड्डे में पड़ा देखा तो फोनकर घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को घर भेज दिया है। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर रस्सी की मदद से स्कॉर्पियो को खड्डे से बाहर निकाला है। साढ़ थाना प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बेकाबू स्कॉर्पियो खड्डे में पलटते ही कार सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर यहां से निकल थे राहगीर ने देखते ही पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।