कानपुर। शास्त्री नगर स्थित सेंट्रल पार्क पर भू माफियाओं की ओर से किए गए कब्जों के विरोध में गुरुवार को भाजपा के पूर्व पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ अपर श्रमायुक्त कार्यालय का घेराव किया। शास्त्री नगर के छोटा सेंट्रल पार्क में भू-माफियाओं के अवैध कब्जे को लेकर एक पत्र सौंपा और उनपर कार्रवाई करने की मांग की है। पार्षद के मुताबिक भाजपा के ही कुछ लोग वरिष्ठ लोगों के साथ फोटो लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। साथ ही किराया भी वसूल कर रहे हैं। पूर्व पार्षद ने कहा कि अपर श्रमायुक्त कार्यालय, उत्तर प्रदेश श्रमायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री को लिखित में पत्र देकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। फिर भी अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में अपर श्रम आयुक्त पीके सिंह ने बताया कि इस मामले में एक टीम गठित की गई है। निरीक्षण किया गया। जहां पर लगभग 2 परिवार के 65 लोग निवास कर रहे हैं। जोकि काफी वर्षों से रह रहे हैं। इसकी एक रिपोर्ट श्रमायुक्त को भेज दी गई है। निर्देशानुसार कार्रवाई की जाएगी। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश हैं कि कोई भी भू-माफिया होगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान काकादेव थाने की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही।