July 27, 2024

कानपुर। झांसी नारकोटिक्स टीम एवं सजेती थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार को गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने तस्करों के कब्जे से एक कुंटल  91 किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 95 लाख बतायी जा रही है।

  सहायक पुलिस आयुक्त घाटमपुर रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बांदा जनपद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी अवधेश कुमार, इसी जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के लोधिन पुरवा बरकोला कला निवासी रामयश, नगर कोतवाली क्षेत्र के रघुवंशी डेरा कनवारा गांव निवासी वेद प्रकाश सिंह उर्फ मोनू, जसपुर थाना क्षेत्र के गौरा कला निवासी रमेश, इसी जनपद के पपरेदा थाना क्षेत्र के चिल्ला निवासी शिवम सिंह है। शिवम सिंह जो वर्तमान में चकेरी थाना क्षेत्र के रामा देवी अहिरवा में रह रहा है।

   लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे सघन वाहन चेकिंग के दौरान नारकोटिक्स टीम झांसी की सूचना पर चकेरी थानाध्यक्ष चंदन पांडेय और उनकी टीम ने एक ट्रैक्टर में भूसा लेकर जाते हुए देखा तो रोककर गहन जांच पड़ताल करने लगी, इसी बीच कार में सवार अन्य लोग पहुंचे तो पूरा मामला खुल गया और भूसे के बीच में गांजा छिपा कर ले जा रहे थे। तस्करों के कब्जे से कुल एक कुंटल 91 किलोग्राम एवं 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद किए गए गांजे की कीमत लगभग 95 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *