December 12, 2024

कानपुर। मोहर्रम के जुलूस के दौरान नगर के रावतपुर इलाके में आपत्तिजनक नारे लगाने वाले  लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। जुलूस के दौरान ‘सिर तन से जुदा…’वाले नारे लगाने पर आयोजक रावतपुर गांव निवासी आसिफ शाह उर्फ टीटू समेत 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिन्दू बस्तियों में आयोजक और भीड़ ने आपत्तिजनक नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते किसी तरह का बवाल नही हो पाया था। मामले में जांच के बाद भड़काऊ नारे लगाने की बात सही पाई गई। इसके बाद रावतपुर थाने की पुलिस ने एफआईआर  दर्ज की है इसके बाद से अब आरोपियों की तलाश की जा रही है।बतातें चलें कि  रावतपुर में 16 जुलाई की रात को डाकखाने वाली गली से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। हनुमान मंदिर के सामने जुलूस में शामिल लोगों ने इलाके का माहौल बिगड़ने का प्रयास करते हुए गुस्ताखे रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा…सिर तन से जुदा…जैसे भड़काऊ नारे लगाए थे। इस दौरान जुलूस की सुरक्षा में लगी पुलिस मूक-दर्शक बनी रही थी। इसके बाद पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ और मामले में पुलिस ने जांच बैठाई थी। जांच में सामने आया कि आयोजक आसिफ शाह उर्फ टीटू की अध्यक्षता में जुलूस निकाला गया था। पुलिस ने आयोजक को तो चिह्नित कर लिया है, अब वायरल वीडियो के आधार पर भड़काऊ नारे लगाने वाले भीड़ में शामिल भी एक-एक व्यक्ति की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही मामले में आयोजक समेत अन्य आरोपियों की अरेस्टिंग की जाएगी। फिलहाल आयोजन समेत अन्य आरोपी घर से फरार हैं। रावतपुर इलाका सबसे संवेदनशील इलाका माना जाता है। पहले भी यहां पर सांप्रदायिक हिंसा हो चुकी है। इसके बाद भी मोहर्रम के जुलूस में हिन्दू बस्ती और मंदिर के सामने आपत्तिजनक नारे लगाकर दंगा भड़काने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वीडियो वायरल होते ही मामले में जांच बैठा दी गई। अब माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिह्नित करके जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। एडिशनल पुलिस कमीश्नर  हरिश्चंद्र ने बताया कि  आपत्तिजनक नारेबाजी करने वालों के खिलाफ जांच बैठाई गई। जांच में वीडियो सही पाया गया। अब आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *