July 27, 2024

कानपुर। रमजान के आखिरी शुक्रवार यानी अलविदा की नमाज शहर में सुकून भरे माहौल में अदा की गई। सडक पर नमाज पढने पर पाबन्दी  होने के चलते और गर्मी की वजह से कुछ मस्जिदों में दो बार नमाज अदा की गई ताकि नमाजियों को खुले की जगह मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने का मौका मिल सके। नमाज के दौरान हर मस्जिद के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।नमाज से पहले मस्जिद फहीमाबाद में हालात पर गौर करते हुए मुसलमानों से हिकमत से काम लेने की सलाह दी गई ताकि किसी भी तरह के टकराव से बचा जा सके। मस्जिदों में जकात और फितरा अदा करने के अपील की गई। साथ ही मुल्क और शहर में अमन की दुआएं भी मांगी गई।कानपुर में भी इसका असर दिखाई पड़ा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दिया। पुलिस, पीएसी और आरए एफ की तैनाती चप्पे-चप्पे पर दिखाई दी।. मस्जिदों के आसपास पुलिस ने ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गयी।. शहर की अलग-अलग मस्जिदों में 12:15 के बाद अजान शुरू हुईं। अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज अदा की गई.। लोगों ने मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की और मुल्क की सलामती और अमन शांति की दुआ मांगी।. वहीं, सुरक्षा को लेकर सख्ती भी बरती गई।. मस्जिदों के बाहर और सेंसटिव इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएफ का पहरा रहा।. इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी की गई।. पुलिस ने दलबल के साथ कई इलाकों में गश्त भी किया।.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *