कानपुर । बिल्हौर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटने से हुए हादसे में ट्रैक्टर के चालक की मौत हो गई। हादसा साइकिल सवार को बचाने के चलते हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में शिवराजपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव निवासी रजनीश बाबू उर्फ कल्लू कुरील (26) की मौत हुई है। वह थाना क्षेत्र के मोहाई बगिया बैरी गांव निवासी एक किसान का ट्रैक्टर चलाता था। गुरुवार को ट्रैक्टर लेकर गांव से शिवराजपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बैरी रेलवे क्रॉसिंग के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गया और और खाईं में पलट गया। घटना में ट्रैक्टर चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने युवक को आनन-फानन में गड्ढे से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के पारिवारिक जन सीएचसी पहुंच गए और युवक का शव देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मौके पर मौजूद पुलिस ने पंचनामे की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं ग्रामीणों के अनुसार मृतक का विवाह तय था। अक्टूबर नवंबर माह में उसकी शादी होने वाली थी।