कानपुर। गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में सांप दिखने से यात्रियों के बीच हड़कम्प मच गया। ट्रेन के एसी कोच में सांप निकलने से मचे हड़कंप से कोच के अंदर सवार यात्रियों में बाहर निकलने के लिए धक्का-मुक्की होने लगी। वहीं बाहर ट्रेन में सवार होने के लिए खड़े यात्री दूर भाग निकले।
रेल अधिकारी, जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने कोच के यात्रियों को बाहर निकाला। छानबीन के बाद जब सांप नहीं मिला को एक कोच को बदलकर ट्रेन को रवाना किया गया। लगभग 5:30 बजे गोरखपुर-बांद्रा ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची। बी-थ्री कोच में सफर कर रहे यात्री बिट्टू ने सीट नंबर 56 के पास सांप देखा था। उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। लोग सीट से हटकर दूसरी ओर चले गए। कुछ यात्री बी-टू की ओर निकल आए। सांप निकलने की सूचना टीटीई को दी गई।
कानपुर सेंट्रल में की गई तलाश
सांप निकलने की सूचना टीटीई को दी गई। उन्होंने कंट्रोल को मैसेज किया, जिसके बाद रेलवे अधिकारी सेंट्रल स्टेशन पर तैनात हो गए। ट्रेन शाम को 5.22 बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर जैसे ही आई। पहले से मौजूद रेलवे स्टाफ ने सांप की तलाश की। इस दौरान यात्रियों ने हंगामा किया, लेकिन रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ ने उन्हें शांत कराया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद भी सांप नजर नहीं आया।
अन्य दो कोच में भी देखा गया सांप
बी-वन और बी-टू में भी सांप को देखा गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। आखिर में बी-थ्री का नया कोच लगाकर ट्रेन रवाना की गई। इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही। एसीएम रेलवे संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सांप की सूचना थी। काफी तलाश कराई गई, लेकिन कहीं नजर नहीं आया। एहतियातन नया कोच लगाकर ट्रेन रवाना की गई।