December 12, 2024

कानपुर।  न्यू कानपुर सिटी को बसाने में आ रही बाधाओं को एक-एक करके खत्म करने के प्रयास में कदम आगे बढ़ा रहा है। केडीए ने योजना के लिये प्रस्तावित जमीन पर हुये कब्जों को धराशायी कर दिया।

केडीए ने दो जगहों पर अभियान चला कर  लगभग 28 बीघा जमीन पर बने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया और जमीन को खाली करा लिया। इसी तरह केडीए ने बिठूर-हिन्दुपुर डूब क्षेत्र में हुए कब्जों पर भी कार्रवाई की। यहां 42 बीघा जमीन को खाली कराया है। दोनों जगह मिलाकर केडीए ने कुल 70 बीघा जमीन अवैध निर्माणकर्ताओं से खाली कराई है। अधिकारी इसे बड़ी कार्रवाई मान रहे हैं। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर जोन-1 के अर्न्तगत अवैध प्लाटिंग और निर्माणों के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई की गई। जोन-1 के अर्न्तगत विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला के नेतृत्व में केडीए की महत्वाकांक्षी योजना न्यू कानपुर सिटी के प्रस्तावित क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग और निर्माणों का ध्वस्तीकरण कराया गया। केडीए ने आराजी संख्या-02 गंगपुर केडीए ग्रीन्स के पीछे आलोक कटियार, शहजादे लाल व हरिशंकर द्वारा किये गये कब्जों को तोड़ दिया। यहां आराजी सं-757 सिंहपुर कछार में अजय यादव व भूपेन्द्र सिंह भदौरिया कब्जा किये थे। इसी तरह आराजी सं-787 में हरिकिशन कटेरिया, राम खिलावन कटेरिया, अशोक कुमार कटेरिया ने कब्जा कर निर्माण करा रखा था।

अधिकारियों ने कानपुर सिटी के अन्तर्गत 28 बीघा में अवैध प्लाटिगों में सड़कें, नालियां, बाउण्ड्रीवाल, खम्बे, निर्माण इत्यादि पूर्णत ध्वस्त करा दिया। प्लाटिंग के अतिरिक्त लगभग 6 निर्माणाधीन भवन का भी ध्वस्त किये गये। बैराज मुख्य मार्ग बिठूर हिन्दुपुर के अन्तर्गत केडीए अधिकारियों ने 42 बीघा में हुये अवैध निर्माण, सड़कें, नालियां, बाउण्ड्रीवाल, खम्बे, ध्वस्त कराये। प्लाटिंग के अतिरिक्त लगभग 8 निर्माणाधीन भवनों का भी ध्वस्तीकरण किया।

यहां आराजी संख्या -510, 511 हिन्दुपुर नया डल्लापुरवा बिठूर में हाकिम सिंह, आराजी सं-505, 506(क), 507, 579, 580, 581, 582, 599, 600 हिन्दुपुर नया डल्लापुरवा बिठूर में किशोर निषाद निर्माण कराये हुये थे। प्रवर्तन जोन-1 के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने 6 बैक हो-लोडर (जेसीबी मशीन) से कार्रवाई की। उन्होंने अवैध प्लाटिंग करने वालो के विरूद्ध जांच के बाद एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। इसके साथ ही दोनों हही क्षेत्र में सतत निगरानी रखने को भी कहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *