संवाददाता।
कानपुर। नगर के नौबस्ता चौराहे पर एक कार सवार दबंग युवक ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से जमकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर पीटा और वर्दी तक फाड़ दी। इसके बाद चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी दबंग को दौड़ाकर दबोच लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद नौबस्ता पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी दबंग के खिलाफ एफ़आइआर भी दर्ज कराई है। तलाशी के दौरान युवक की कार से तमंचा भी बरामद हुआ है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया, शुक्रवार रात 12:30 बजे नौबस्ता चौराहे पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सतेंद्र साहू और सुनील कुमार यादव तैनात थे। इस दौरान एक कार सवार को रोकने पर वह भड़क गया। पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करने के साथ ही ईंट लेकर मारने दौड़ा। विरोध करने पर कॉन्स्टेबल सतेंद्र साहू से मारपीट की और वर्दी भी फाड़ दी। इस दौरान चौराहे पर मौजूद अन्य पुलिस कर्मी भी पहुंच गए और दबंग युवक को दबोच लिया। पहले उसे जमकर पीटा और नौबस्ता पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी कार भी सीज कर दी। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम दबौली निवासी भानु प्रताप सिंह बताया। पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो एक तमंचा भी बरामद हुआ। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में सख्ती से कार्रवाई की है। एडीसीपी साउथ ने बताया, शनिवार सुबह कॉन्स्टेबल सतेंद्र की तहरीर पर मारपीट करने वाले युवक भानु प्रताप सिंह के खिलाफ सरकारी कर्मी से मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी काम में बाधा, आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। साथ ही क्राइम हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है।