संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा ने अपनी स्पेशल-20 टीम उतारी है। कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने स्पेशल-20 टीम का ऐलान किया है। इस टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से लेकर कोष व्यवस्था, प्रवासी कार्यकर्ता समन्वय से लेकर नमो एप व माइक्रो डोनेशन तक का कार्य संभालेंगे। टीम में किसी में चार, किसी में तीन और किसी में दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सूची में कुछ ऐसे भी नाम आए हैं, जिनको लेकर राजनीतिक गलियारों यहां तक कि भाजपाइयों के बीच काफी चर्चा रही। प्रमुख समितियों के अलावा कोष व्यवस्था, सामाजिक टोली संपर्क, कार्यालय व्यवस्था प्रमुख, प्रवासी कार्यकर्ता समन्वय, प्रचार-प्रसार, लाभार्थी संपर्क, आईटी, सोशल मीडिया, मीडिया सेंटर, वीडिया वैन, नमो एप व माइक्रो डोनेशन विभाग भी बनाए गए हैं।