January 21, 2025
डॉक्टर को पीटता युवक।

कानपुर। नगर के सबसे व्यस्तम उर्सला अस्पताल में मरीज की छुट्‌टी के लिए दबाव बना रहे तीमारदारों ने राउन्ड में आए डाक्टर को बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान उन्हे बचाने आए दूसरे डाक्टर को भी तीमारदारों ने नहीं छोडा। तीमारदार डाक्टरों को ढूंढते हुए हॉस्टल पहुंचे और वहां पर पिटाई करने के बाद घसीटते हुए ब्लड बैंक की तरफ ले गए और फिर यहां भी डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट की। बीच बचाव करने पहुंचे दूसरे डॉक्टर को भी पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया, जब तक पुलिस नहीं पहुंची तब तक जमकर युवकों ने हंगामा किया। इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई हैं। मोहम्मद कमल नाम का एक मरीज पहुंचा था। जो कि एनीमिया से पीड़ित था। मरीज डॉक्टर गौतम जैन के अंडर में भर्ती किया गया था। रात में डॉ. राहुल गायकवाड़ राउंड पर थे, तभी मोहम्मद कमल का बेटा जबरदस्ती मरीज की छुट्टी करने की बात कहने लगा। इस पर डॉ. राहुल ने कहा कि सीनियर डॉक्टर से बात करके अभी बताते हैं। डॉ. राहुल का आरोप है कि तभी तीमारदार के बेटे ने किसी अंकित पांडेय को फोन लगाया और उस युवक को मौके पर बुला लिया। अंकित पांडेय ने पहले वार्ड में ही गाली गलौज की और कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद मैं उसे धक्का देकर अपने हॉस्टल की तरफ भाग गया तो थोड़ी देर बाद अंकित अपने 10 से 12 साथियों के साथ हॉस्टल पहुंच गया और वहां पर भी मारपीट करने लगा। वहां से किसी तरह से जान बचाकर भागने की कोशिश की तो उन लोगों ने  पकड़ लिया। फिर ब्लड बैंक की तरफ ले आए और इसके बाद वहां भी उन्होंने पीटा। जेब में रखे कुछ पैसे भी आरोपी लूट ले गए। मारपीट की जानकारी होने पर सीनियर डॉ. प्रदीप मौर्या पहुंचे तो युवकों ने मिलकर उन्हें भी जमकर पीटा और फिर सिर फोड़ दिया। इससे कि वह भी लहूलुहान होकर वहीं पर गिर पड़े। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी, जैसे ही 112 की गाड़ी अस्पताल परिसर में पहुंची तो सभी युवक भाग निकले। पुलिस ने मौके से एक युवक को हिरासत में ले लिया। डॉक्टरों के मुताबिक आरोपी अंकित पांडेय के पिता मनोज कुमार पांडेय अस्पताल में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा अन्य जो लड़के हैं उनके भी परिजन अस्पताल परिसर में किसी न किसी पद पर काम करते हैं। परिसर में ही बने क्वार्टर में रहते हैं। डॉक्टरों का ये भी आरोप है कि यह लोग आए दिन किसी न किसी के साथ अभद्रता व बदसलूकी किया करते हैं। दंबगों की पिटाई से घायल डॉ. राहुल गायकवाड़ व अन्य डॉक्टर घटना के बाद से डरे और सहमे हैं। उन्होंने कहा- हॉस्टल में हम खुद असुरक्षित महसूस करते हैं। डायरेक्टर डॉ. एचडी अग्रवाल ने कहा- अस्पेताल में कार्यरत डाक्टसरों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, पूरा स्टायफ डाक्टवरों के साथ हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली संतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही हैं आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।