July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक में अवैध रूप से ले जा रही अंग्रेजी शराब को एसटीएफ व पुलिस ने पकड़ा है। ट्रक में करीब एक करोड़ रुपए की शराब बरामद कर पुलिस के हवाले कर एक  को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार महाराजपुर क्षेत्र के नरवल मोड़ के पास एसटीएफ कानपुर से ट्रक का पीछे करते हुए पहुंची और पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसको रोक लिया। जब तलाशी लिया गया तो उसमें आलू के बोरों के बीच अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की पेटियों मिली। जिसे हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। उसको एसटीएफ और पुलिस की मदद से बरामद किया गया है। ट्रक से 765 पेटी शराब बरामद हुआ है। जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक उदयभान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं अन्य आरोपी मौके से भाग निकले। जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गयी है। पुलिस के अनुसार ट्रक में पकड़ी गई शराब हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे। इसी दौरान एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर इस अवैध शराब की खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। महाराजपुर एसओ अभिषेक शुक्ला का कहना है कि एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी करके ट्रक से अंग्रेजी शराब की 765 पेटियां बरामद की है। जो हरियाणा से बिहार जा रही थी। जिसमें चालक उदयभान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *