September 15, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर की सभी पंचायत भवन को मॉडल पंचायत भवन के रूप में चिन्हित कर आधुनिक बनाया जाएगा। इसमें टेलीमेडिसिन की व्यवस्था, बच्चों के किताबों की व्यवस्था, मैगजीन, न्यूज पेपर आदि की व्यवस्था की जाएगी। जहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक इसका लाभ उठा सकेंगे। कमिश्नर कैंप ऑफिस में मंडलायुक्त डा. लोकेश एम ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि एनआरएलएम योजना के तहत सभी सीएचसी में कैन्टीन खोलने, मनरेगा के अन्तर्गत नए कार्य कराए जाने, गांव में बच्चे बास्केट बॉल/बालीवाल/कुश्ती के लिए ग्राउंड तैयार करने जैसे कार्य मनरेगा से कराए जाएंगे। वहीं मनरेगा से ही ग्राम समाज की जमीन पर बने उचित दर की दुकान और जनसुविधा केंद्र भी खोले जाएंगे। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार मौजूद रहे। कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर गौशालाओं में अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। चेक लिस्ट के आधार पर गौशालाओं का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं मजबूत की जाएं। सीएमओ से कहा कि सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ वेयरनेस सेंटर को मेंटेन कराने, उनमें गोल्डन कार्ड अनिवार्य कराने व हेल्थ वेलनेस सेंटर के कुशल संचालन के लिए स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाए। मलिन बस्ती और रेलवे व बस स्टोशनों की बस्तियों के दुर्बल आय वर्ग के परिवारों के बच्चों का बेसिक शिक्षा के स्कूलों में नामांकन कराया जाएगा। उन्हें मुफ्त यूनिफार्म, स्कूल बैग, बुक्स के साथ एडमिशन दिलाया जाएगा। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अधिक से अधिक गृह कनेक्शन देने के लिए कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए। सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों में सुबह 10 से 12 बजे तक जनसुवाई करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *