July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। महापौर प्रमिला पांडेय की स्कूटी एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। इस बार आईआईटी के पास वसुंधरा विहार में जब जलभराव की सूचना मिली, तो महापौर मौके पर पहुंच गईं। जलभराव की वजह से वह गाड़ी छोड़कर स्कूटी पर सवार हो गईं और मौके पर पहुंच गई।महापौर को स्कूटी से आया हुआ देखकर यहां के नागरिक भी उत्साहित हो गए। इस दौरान जब महापौर को पता लगा कि सड़क निर्माण के चलते एनएचएआई ने नाले को तोड़ दिया है, तो उन्होंने मौके पर ही एनएचएआई और जलकल विभाग के अधिकारियों को तलब कर लिया। इलाकाई लोगों ने महापौर को बताया कि नाला टूटने की वजह से गोवा गार्डेन, वसुंधरा कॉलोनी में जलभराव हो रहा है। महापौर ने जलकल विभाग के अधिकारियों को यहां पर डिवॉटरिंग पंप लगाकर नाले का पानी बाहर निकालने के निर्देश दिए। इसके अलावा एनएचएआई अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में टूटे नाले का निर्माण कराने के निर्देश दिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *