
संवाददाता।
कानपुर। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों और खिलाड़ियों के विकास के लिए नई-नई योजनाओं को ला रहे है तो वहीं छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर अपने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी फीस माफ कर रही है। अपने प्रदेश व देश के लिए पदक जीतने वाले 13 खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय निशुल्क शिक्षा दे रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने खेल को बढ़ावा देने के लिए पहली बार यह अनोखी पहल शुरू की है। आपको बता दें कि फीस के साथ-साथ खिलाड़ियों के हॉस्टल व मेस का शुल्क भी माफ किया गया है। अब ये खिलाड़ी विश्वविद्यालय में ही रहकर पढ़ाई भी करेंगे और अभ्यास भी करेंगे। इनके अभ्यास में किसी प्रकार की रुकावट न आए इसके लिए खाने व डाइट का भी पूरी ख्याल रखा गया है। विश्वविद्यालय के क्रीड़ा सचिव डॉ. आशीष कटियार ने बताया कि विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 13 खिलाड़ियों की फीस माफ की है। ये वो खिलाड़ी है जो अलग-अलग पाठ्यक्रमो में पढ़ाई करके यहां पर अपना भविष्य बना रहे है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने खेल व पढ़ाई में सामंजस्य स्थापित करने के लिए शुरुआत की है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने यह भी सुविधा दी है कि जैसे परीक्षा के समय अगर राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी प्रतिभाग करता है तो उसकी विशेष परीक्षा अलग से आयोजित कराई जाएगी। अभी तक विवि में इन खिलाड़ियों को अगले साल दोबारा परीक्षा होने का इंतजार करना पड़ता था। डॉ. आशीष कटियार ने कहा कि बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में आलोक यादव, बीएससी योगा में अनन्या सिंह, एमए योगा में कुलदीप कपासिया, बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन में जतिन, एमपीएड में मानसी शर्मा, बीए तृतीय वर्ष की तनिषा लांबा, पीजीडीवाईईडी के जय प्रकाश सिंह, बीफार्मा की मानसी मौर्या, एलएलबी की आकृति नंदिनी, बीएससी योगा के सतनाम, अंकित कुमार, आशुतोष त्रिपाठी, मोनू की पढ़ाई की फीस माफ की गई है। इस समय विश्वविद्यालय में क्रिकेट, फुटबाल, बॉक्सिंग, हैंडबाल, वॉलीबाल, खो-खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स आदि का अभ्यास कराया जा रहा है।