July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में यूट्यूब से सीखकर रात में तीन बजे एक युवक एटीएम काटने पहुँचा था लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। नगर में देर रात पुलिस ने एक एटीएम लूटने वाले युवक को रंगे हाथों दबोच लिया। वह रात में तीन बजे सरिया, कटर और हथौड़ा लेकर केनरा बैंक के एटीएम को काटने पहुँचा था। लेकिन उसने एटीएम से जैसे ही छेड़छाड़ शुरू किया केनरा बैंक के मुख्यालय बेंगलुरु में अलार्म बज गया। लेकिन इसके बाद युवक ने एटीएम का कैमरा सहित अलार्म का वायर काट दिया। और एटीएम से कैश ट्रे निकाल ली। लेकिन तब तक बैंक के हेडक्वार्टर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने युवक को कैश ट्रे के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने एटीएम को काटना यूट्यूब से सीखा था। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। नवाबगंज थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया, 19 अगस्त की रात 3 बजे केनरा बैंक के विकास नगर शाखा के नवाबगंज एटीएम में गड़बड़ी की सूचना मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। टीम जब एटीएम के अंदर गई, तो युवक सरिया के जरिए एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहा था। वह एटीएम मशीन के कैश ट्रे को लगभग तोड़ चुका था। और उसे निकालनें वाला ही था तभी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की पहचान हरदोई के महानेपुर गांव के शुभम (26 वर्ष) के रूप में हुई है। मौजूदा समय में शुभम नवाबगंज के उजियारी पुरवा में स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करता है। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शुभम को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी ने बताया, ”शातिर शुभम गमछे से मुंह बांधकर एटीएम लूटने पहुंचा था। एटीएम लूटने के बाद रुपए भरने के लिए पीठ पर बैग भी टांगे था। लेकिन, एटीएम टूटने से पहले केनरा बैंक की हाईटेक टेक्नोलॉजी और नवाबगंज थाने की पुलिस फोर्स की सतर्कता से शातिर लुटेरा पकड़ गया। शनिवार रात बैंक प्रबंधन ने थाना प्रभारी से सीसीटीवी फुटेज भी साझा किया। थाना प्रभारी ने बताया, ”शुभम ने एटीएम में लगे कैमरों और अलार्म का वायर भी काट कर अलग कर दिया गया था। इसके बाद एटीएम में 3 सूत की रॉड से एटीएम तोड़कर कैश ट्रे को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बैंक के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय में अलर्ट का मैसेज पहुंच गया। सीसीटीवी चेक किया गया तो पता चला कि शनिवार तड़के एटीएम लूटने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद बैंक हेड-क्वार्टर ने कानपुर पुलिस को लूट की सूचना भेजी। इसके बाद शातिर लुटेरा पकड़ा गया। शातिर का मोबाइल चेक किया गया तो यू-ट्यूब हिस्ट्री में एटीएम कैसे लूटें सर्च किया गया था। इससे साफ हो गया कि यू-ट्यूब पर लूटने का तरीका सीख कर वारदात करने पहुंचा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *