July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
हापुड़ में हुई घटना को लेकर कानपुर कोर्ट में आज अधिवक्ताओ ने हड़ताल की। अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस तरह से अधिवक्ताओं के साथ हापुड़ में बर्बरता की गई है। ऐसे दोषी पुलिस कर्मियों पर शासन कार्रवाई करें। एफआईआर दर्ज करें। कानपुर बार एसोसिएशन और लायर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से जमकर नई बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं।  कानपुर सिविल लाइन स्थित कानपुर कचहरी में बुधवार को सन्नाटा पसरा हुआ दिखाई दिया। कचहरी रोड से लेकर कचहरी में बने अधिवक्ताओं के चेंबर में सन्नाटा दिखाई दिया। मंगलवार को हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से अधिवक्ताओं में नाराजगी है। कानपुर कचहरी में प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने कहा पुलिस की इस तरह की बर्बरता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि जिस तरह से हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों की पिटाई किए जाने की वीडियो वायरल हुए हैं। जिनमें महिला वकील भी शामिल थी। यह बहुत ही निंदनीय कार्य पुलिस द्वारा किया गया है। इसलिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। कानपुर कचहरी में भी अधिवक्ताओं ने हड़ताल की है। दोषी पुलिस कर्मियों पर FIR दर्ज की जानी चाहिए। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। लेकिन शासन के द्वारा अभी तक किसी भी तरह का एक्शन नहीं लिया गया है। जब तक शासन के द्वारा अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिलेगा। लगातार न्याय की लड़ाई लड़ी जाएगी। आगे भी अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्हें न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। कानपुर कचहरी में हड़ताल का असर साफ तौर से दिखाई दिया। कचहरी की सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा। अधिवक्ताओं के चेंबर की तरफ भी इक्का-दुक्का लोग ही आते जाते दिखाई दिए। कचहरी परिसर में अधिवक्ता प्रदर्शन करते रहे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *