December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के कैंट थाने में एयरफोर्स से रिटायर महिला अधिकारी ने अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल और उनके साथ अवैध रूप से पत्नी बनकर रहने वाली प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि महिला उसके नाम से पत्नी बनकर कर्नल के साथ रहती थी और सेना से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ ले रही थी। इतना ही नहीं पत्नी के नाम से उसने अपने दस्तावेज भी बनवा रखे थे। सैन्य क्षेत्र में रहकर गोपनीय जासूसी का भी आरोप लगाया है। कैंट थाने की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।लखनऊ के राजाजी पुरम में रहने वाली राखी अग्रवाल ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है। राखी के मुताबिक वह एयरफोर्स से रिटायर अफसर हैं। उनकी शादी 2001 में दिल्ली के पश्चिम विहार निवासी सैन्य अधिकारी अविनाश गुप्ता से हुई थी। दोनों के एक बेटी और बेटा हैं। उनके पति अविनाश गुप्ता मौजूदा समय में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कानपुर स्टेशन मुख्यालय में अतिरिक्त अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। बच्चों की पढ़ाई के चलते पति की सहमति पर 2013 से लखनऊ में रहती हैं। आरोप है कि वह बीते दिनों पति को बगैर बताए उनके सरकारी आवास कैवलरी रोड कैंट पहुंची तो आवाक रह गईं। उनके पति के साथ द्वारिका दिल्ली निवासी तनुजा भल्ला नाम की महिला पत्नी बनकर रहती मिली। उन्होंने घर में जांच-पड़ताल की तो सामने आया कि पति ने उनके नाम का दुर्पयोग करते हुए सैन्य पहचान पत्र में पत्नी की जगह तनुजा भल्ला का फोटो लगवा रखा था। प्रार्थिनी के नाम का दुर्पयोग करके तनुजा भल्ला ने लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी बनकर देश के कई राज्यों में यात्राएं की हैं। इतना ही नहीं लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी बनकर सैन्य क्षेत्र से गोपनीय जानकारी भी हासिल की है। इस गलत काम में तनुजा भल्ला के परिवार के लोग भी सहयोगी है। फर्जी दस्तावेजों के सहारे वह सेना की सुविधाओं का भी लाभ भी उठा रही है। आशंका है कि पति ने उससे शादी कर ली है, जिसका विरोध करने पर पति व उनकी महिला मित्र ने उन्हें धमकाया। कैंट थाना प्रभारी ब्रज मोहन सिंह ने बताया कि लेफ्टनेंट कर्नल की पत्नी की तहरीर पर ले. कर्नल और उनकी प्रेमिका के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और धोखाधड़ी करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।लेफ्टिनेंट कर्नल की पत्नी ने आरोप लगाया कि फर्जीवाड़ा करने के साथ ही दंपति के ज्वाइंट अकाउंट से दिल्ली में एक आलीशान फ्लैट भी खरीदा  गया है। पत्नी ने कहा कि लेफ्टिनेंट कर्नल उन्हें और बच्चों को प्रताड़ित कर रहे हैं। जबकि वह खुद एयरफोर्स से रिटायर अफसर हैं। कैंट थाने की पुलिस ने आरोप के आधार पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *