July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में 23 जुलाई को गाथा के चार वर्ष पूरे हो रहे हैं I इस अवसर पर आईआईटी कानपुर के आउटरीच सभागार में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होगाI गाथा महोत्सव की शुरुआत सुबह 9.45 बजे होगी। साहित्य के अनेक आयामों से पूरे दिन दर्शकों को आनंदित भी करेगा और हिंदी साहित्य के प्रति उनकी रुचि में वृद्धि करेगाI साहित्य, संस्कृति और फिल्म जगत की नामचीन हस्तियों से संवाद नई जानकारियां तो प्रदान करेंगे। चर्चा करने वालों में प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के मुकेश मेश्राम, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, सुप्रसिद्ध उपन्यकार मनीषा कुलश्रेष्ठ, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, लेखक नवीन चौधरी, हिंदी अकादमी के सचिव ऋषि कुमार शर्मा जैसे लोग एक ही मंच पर होंगे। वहीं, अमित श्रीवास्तव की नृत्य नाटिका, ओपन माइक, कथाकथन और श्रावणी संगीत जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होंगे। कार्यक्रम का समापन प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी कवि सम्मेलन से होगा। इसमें देश के सबसे वरिष्ठ और चर्चित संचालक डॉ. शिव ओम अंबर, प्रसिद्ध गजलकार अजहर इकबाल, डीडी उर्दू के निर्देशक नाज इकबाल, प्रसिद्ध हास्यकवि डॉ. सर्वेश अस्थाना और चर्चित गीतकार डॉ. भावना तिवारी अपनी कविताओं से सभी को आनंदित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 09.45 बजे से आरंभ होकर शाम को 8.00 बजे तक चलेगा। इस आयोजनों में सभी नगरवासी निशुल्क प्रवेश पा सकते हैं। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए मात्र रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसकी कोई फीस नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *