July 27, 2024

रैना के मुख से अपनी प्रशंसा सुनकर आत्मविश्वास बढा मुख्य टीम में आने के लिए प्रदर्शन पर लगाया जोर

संवाददाता।
कानपुर।
उत्तर प्रदेश T20 लीग में मेरठ मेयर विक्स की तरफ से खेल रहे स्वास्तिक शिकार ने अपने चयन को सार्थक बताते हुए चौथे मैच में तीसरा शतक जलकर अपनी टीम को लीग में चैंपियन बनाने की ओर अग्रसर कर दिया है |उन्होंने अपनी इस पारी में नोएडा के गेंदबाजों जिसमें स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर भी शामिल है सभी की बखिया उधेड़ते हुए मैदान के चारों ओर लंबे-लंबे शॉट लगाए| नोएडा के क्षेत्र रक्षक और कप्तान एक दूसरे का मुंह देखते रह गय| उन्होंने 108 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा दिया |रिंकू सिंह ने भी उनके आतिशी पारी खेलते हुए 12 गेंद पर 23 रन बनाए और 16 में ओवर में ही मैच अपनी झोली में डाल लिया |मैच के उपरांत चिकारा ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए था| जिसमें ब्रांड एंबेसडर सुरेश रैना ने उन पर विश्वास जताया और वह उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए काफी रहा |अगले साल वह प्रदेश की मुख्य टीम के साथ ही आईपीएल की मुख्य टीम और देश के लिए चुने जाने तक यही प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं| इससे पहले नोएडा सुपर किंग्स की टीम अपना चौथा मैच जीतने के लिए पहले बल्लेबाजी करने उतरी उसमें 11वीं ओवर में उसका पहला विकेट गिरा जब स्कोर 86 रन था पहला विकेट गिरते ही टीम को नजर लग गई |86 रन पर ही तीन विकेट गिरने के बाद स्कोर की गति काफी धीमी हो गई| 18
ओवर में 129 रन का स्कोर था |इसके बाद सौरभ कुमार भुवनेश कुमार और ओशो मोहन ने चौकौं और छक्को की बरसात कर टीम को समान जनक 172 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया |मेरठ की ओर से यश गर्ग ने 18 रन देकर तीन विकेट झटक लिए उनके साथ योगेंद्र डोला ने भी मेरठ के बल्लेबाजों को परेशान किया| हालांकि उन्होंने अपने चार ओवरों में 45 रन लुटाए लेकिन उन्होंने दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता भी दिखाया |मेरठ की ओर से उनके प्रारंभिक बल्लेबाज अलमास शौकत सबसे अधिक 47 रन बनाने वाले रहे जबकि समर्थ सिंह 36 रन बना सके| मध्य क्रम लड़खड़ाने के बाद नोएडा का सम्मानजनक स्कोर मेरठ के बल्लेबाजों के आगे बौना साबित रहा और 16 ओवर में ही मेरठ ने चिकारा और रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के बदौलत मैच अपनी झोली में डालकर लीग की चैंपियन बनने की ओर अग्रसर हो चली है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *