संवाददाता।
कानपुर। नगर में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की सास पुष्पा मेहरोत्रा (85 वर्ष) का कानपुर निवास पर निधन हो गया। उनके साथ उनकी छोटी बेटी मासू रहती थी। सूचना मिलते ही सुनील गावस्कर की पत्नी मार्शलीन शाम को ही अपनी मां के घर पहुंच गई। सुनील गावस्कर भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में चल रहे टेस्ट के दौरान कमेंट्री कर रहे थे, तभी उन्हें इस घटना की सूचना मिली और वह देर रात कानपुर पहुंच गए। उनका अंतिम संस्कार भगवत दास घाट पर विद्युत शवदाह गृह में किया गया। पुष्पा की छोटी बेटी मासू ने अंतिम संस्कार किया। इस दौरान पुष्पा की तीनों बेटियां मार्शलीन, तुनिषा व मासू मौजूद रहीं। जैसे ही सुनील गावस्कर को घटना की सूचना मिली तो वह विशाखापट्टनम से सीधे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे और फिर वहां से कार के माध्यम से वह रात करीब 1 बजे अपनी ससुराल आ गए। यहां पर उनकी पत्नी और छोटी साली पहले से ही मौजूद थी। वे आगे विशाखापट्टनम टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। पुष्पा मल्होत्रा की मौत की खबर सुनने के बाद नाते रिश्तेदार और उनके परिवार के लोग श्रद्धांजलि देने उनके घर पर पहुंचे। बंगले के अंदर सिर्फ रिश्तेदारों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है। दोपहर करीब 2 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए भगवत दास घाट ले जाया जाएगा। घाट पर जब अंतिम बार मां का चेहरा देखने के लिए कहा गया तो तीनों बहनें बिलख कर रो पड़ी। इसके बाद रिश्तेदारों ने उनको सहारा दिया। छोटी बेटी मासू ही मां के साथ रहती थी, क्योंकि मासू का विवाह नहीं हुआ था। मासू ने अंतिम संस्कार से संबंधित सभी कार्य किए। गावस्कर का ससुराल पक्ष लेदर के कारोबार से जुड़ा रहा है। उनके ससुर स्व. बीएल मेहरोत्रा कानपुर के बड़े उद्योगपतियों में से एक थे। गावस्कर ने 1974 में बीएल मेहरोत्रा की बड़ी बेटी मार्शलीन से शादी की थी। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात 1973 में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई थी। तब मार्शलीन ऑटोग्राफ लेने के लिए गांवस्कर के पास गई थीं। ऑटोग्राफ लेने के दौरान दोनों ने एकदूसरे को पसंद कर लिया था। इसके एक बरस बाद दोनों की शादी हो गई थी। उसके बाद से गावस्कर का कानपुर से गहरा नाता हो गया था।