July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस फेडरेशन ने पहली बार महिला विकास समिति में भारतीय महिला को सदस्य नियुक्त किया गया है। कानपुर नगर की आयकर अधिकारी गीता टंडन को सदस्य बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्रवार को गीता टंडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह उपलब्धि मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। अब महिलाओं को टेबल टेनिस में ऊंचे स्थान पर पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य है। कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन ने अंतर राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी गीता टंडन का इस मौके पर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ने कहा कि अब टेबल टेनिस खेल विकास के पथ पर चल रहा है। बड़े बड़े खिलाड़ी सामने निकल कर आ रहे हैं जो कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि भारतवर्ष में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। फेडरेशन ने गीता टंडन को सदस्य बना कर यह साबित किया है कि अब महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। गीता टंडन ने कहा कि महिला समिति में सदस्य बनने के बाद अब मेरा लक्ष्य है कि महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हो, जिसमें उन्हें एक अच्छा मंच मिले। जब महिलाओं को मंच मिलेगा तो वह भी अपना हुनर को दिखा सकेंगी। इसके लिए एक खाका तैयार किया जाएगा। उसके मुताबिक प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जाएगा ताकि हर वर्ग की खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए एक अच्छा मंच मिल सके। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पाठक, कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संजय टंडन, डॉ. एएस प्रसाद, गीता टंडन की मां छाया टंडन, आशीष कपूर, आशीष शुक्ला, कार्तिकेय गर्ग, विनय माधव ने गीता टंडन को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उनकी उपलब्धियां गिनाई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *