संवाददाता
कानपुर। उत्तर प्रदेश में नवगठित क्रिकेट एसोसिएशन 25-26 के लिए प्रदेश के सभी 76 जिलों में खिलाड़ियों का पंजीकरण शुरू करने जा रहा है। यह सिर्फ पंजीकरण नहीं, बल्कि “हर जिले के टैलेंट को पंख देने” की हमारी राज्यव्यापी मुहिम है! यूपीसीए और इसकी संबद्ध जिला संस्थाओं के माध्यम से, प्रदेश के हर युवा खिलाड़ी को निष्पक्ष चयन, सस्ती फीस, और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँच के अवसर मिलेंगे।यही नहीं यूपीसीए की सभी संबद्ध जिला संस्थाएँ एक समान पंजीकरण प्रक्रिया, शुल्क (आरएस1500/-), और सुविधाएँ प्रदान करेंगी।यूपीसीए के पदाधिकारियों के अनुसार चयन पूरी तरह योग्यता आधारित, बिना किसी भेदभाव या “गॉडफादर” की जरूरत ही नहीं होगी।सत्र 25-26 के लिए पंजीकरण शुल्क केवल आरएस1500/- (एकमुश्त)। यह शुल्क पूरे प्रदेश में समान रहेगा। यूपीसीए के सचिव जी डी शर्मा ने बताया कि अन्य संस्थाएँ हर टीम के लिए अलग फीस लेती हैं, पर हमारा शुल्क पूरे साल की कोचिंग, मैच, यूनिफॉर्म, और डिजिटल एक्सपोजर को कवर करेगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले की संस्था द्वारा आयोजित मैचों का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण + रियल-टाइम स्कोरिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।गाँव के मैदान से लेकर शहर के स्टेडियम तक, हर खिलाड़ी का प्रदर्शन उनका परिवार के साथ पूरा प्रदेश देखेगा!
हर जिले में वार्षिक लीग, वर्कशॉप, और प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट की तैयारी।यूपीसीए, बीसीसीआई से संबद्धता के लिए सक्रिय प्रयास कर रहा है। संबद्धता मिलते ही प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम और आईपीएल जैसे मंचों पर चयन का मौका मिलेगा
इस एसोसिएशन में भाई-भतीजावाद, को किसी भी तरह से लागू नहीं किया जाएगा ।यूपीसीए की संबद्ध जिला संस्थाएँ आपके बच्चे को समान अवसर देंगी। शुक्रवार को आगरा में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एवं आगरा क्रिकेट एसोसिएशन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों संघों के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर्ष भर की गतिविधियों और उपलब्धियों को साझा किया गया तथा आगामी योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
सभी पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश की क्रिकेट को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। यह अवसर न केवल संवाद का था, बल्कि एक समर्पण का प्रतीक भी बना, जहाँ स्वर्गीय ज्योति बाजपेई जी के योगदान को श्रद्धांजलि स्वरूप याद किया गया। सभी ने यह प्रण लिया कि वे श्री ज्योति बाजपेई जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे और प्रदेश के होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाएंगे।