December 13, 2024

कानपुर। प्रेस क्‍लब के पूर्व अध्यक्ष ने पुलिस कस्टडी रिमांड के 9वें दिन पूछताछ में शहर के नाले साफ न होने की वजह से पर्दा उठाया जिसमें करोडों का घोटाला मिलता दिखायी दिया।वहीं पुलिस रिमाण्ड खत्म होते ही उनके और गैंग के सदस्य के खिलाफ बमबाजी का मुकदमा दर्ज किया गया।  पुलिस के मुताबिक पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि नाला सफाई के लिए मजदूरों को 235 रुपये मिलते हैं। इतने कम पैसे में ज्यादातर मजदूर नाले में उतरने को तैयार नहीं होते। इसी वजह से जितने भी मजदूर मिलते थे, उनसे सफाई कराई जाती थी। यही वजह रही कि नाले पूरी तरह से साफ नहीं हो पाते। उन्होंने यह भी बताया कि मजदूर कम होते थे पर ज्यादा दिखाकर पैसा लिया जाता था। नाला सफाई का ठेका श्री बालाजी मल्टी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पिछले 20 सालों से लेती आ रही है अवनीश से उसके और सुनील शुक्ला से संबंधों के बारे में पूछा गया, तो रिश्तेदार बताया। कहा कि रिश्तेदारी के चलते उसका और सुनील का लेनदेन चलता था। पुलिस ने पूछा कि सुनील की फर्मों से उसके खातों में पैसा क्यों आता था। तो अवनीश ने बताया कि सुनील की फर्म को वह काम दिलाता था, उसके एवज में सुनील अपनी फर्म के खाते से रुपये डालता था। वहीं उनकी रिमाण्ड खत्म होने से एक दिन पहले ही पूर्व अध्यक्ष गैंग के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें उसका गुर्गा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनोज यादव समेत उसके चारों भाई शामिल हैं। मनोज की गुंडागर्दी का विरोध करने पर मकान मालिक पर बमों से हमला कर दिया था। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश की तो अवनीश ने घर में घुसकर हत्या की धमकी दे डाली थी। अब पुलिस ने अवनीश और मनोज यादव के चारों भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।हालसी रोड निवासी श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया कि उनके मकान में अवनीश का गुर्गा प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मनोज और उसके तीन भाई विनोद, जितेंद्र, राजा यादव परिवार के साथ रहता है। मनोज और उसके भाई की  पत्रकारिता के दम पर उक्त चारों भाई मकान में ही जुआ कराते थे।विरोध करने पर गुंडागर्दी करते और मारपीट पर उतारु हो जाते थे। 6/11/2021 को रात में आंगन के छज्जे पर खड़ा था, बस इतने में ही मनोज और उसके भाई गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी देने लगे। विरोध करने पर मनोज और उसके गैंग ने आंगन से बमबाजी शुरू कर दी।पीड़ित ने मनोज और उसके भाइयों के खिलाफ बादशाहीनाका थाने में तहरीर दी। लेकिन, प्रेस क्लब का पदाधिकारी होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने पीड़ित को घर में घुसकर धमकाया। कहा कि अगर तहरीर दी तो जिंदा नहीं बचोगे। इतने मुकदमे लगवा देंगे कि पूरी जिंदगी जेल में सड़ जायेगी। इससे सदमे में आई मकान मालिक की  पत्नी चंदा देवी का निधन हो गया। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने अवनीश दीक्षित, मनोज यादव, राजा यादव और विनोद यादव के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *