February 14, 2025

—इस बार भी मेट्रो ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ।

—अप और डाउनलाइन पर टेस्ट रन पूरा, लो और हाई स्पीड पर भी होंगे टेस्ट

आ स. संवाददाता
कानपुर। मेट्रो ट्रायल रन के लिए पूरी तरह तैयार हो चुकी है। ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का समय मांगा गया है। कार्यक्रम का समय मिलते ही मोतीझील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो टेस्ट रन पूरा करेगी। एक महीने ट्रायल रन के बाद यात्रियों के लिए अंडरग्राउंड सेक्शन पर भी मेट्रो के द्वार खोल दिए जाएंगे।
मेट्रो अधिकारियों के मुताबिक टेस्ट रन अप और डाउनलाइन दोनों पर ही सफलतापूर्वक किया जा चुका है। आईआईटी से मोतीझील तक 9 किमी प्रायोरिटी सेक्शन पर ट्रायल रन को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाई थी। इस बार भी उनका समय मांगा गया है। अंडरग्राउंड सेक्शन में मेट्रो ट्रेन शुरू होने के बाद लोग नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा और नयागंज बिना जाम में फंसे आसानी से पहुंच सकेंगे। मोतीझील से कानपुर सेंट्रल के बीच पड़ने वाले सभी 5 स्टेशन; चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल अंडरग्राउंड हैं। आईआईटी से मोतीझील के बीच मेट्रो सेवा पहले की भांति 5-6 मिनट में मिलती रहेगी। लेकिन अंडरग्राउंड में मेट्रो सेवा 10-12 मिनट में मिलेगी। आईआईटी से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू होने से शहर के अंदर सार्वजनिक यातायात को सुदृढ़ करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने में काफी मदद मिलेगी। मेट्रो ट्रेन के टेस्ट रन के दौरान ट्रेन को ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन (एटीपी) मोड पर चलकर सिग्नलिंग, ट्रैक, पावर सप्लाई आदि विभिन्न इंटरफेसों को परखा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *