October 5, 2024

कानपुर। भारत- बांग्लादेश टेस्ट मैच में अगर स्थानीय खिलाड़ी कुलदीप यादव को शुक्रवार को अपने अपने गृह मैदान में खेलने का अवसर मिला तो वह उत्तर प्रदेश की ओर से ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे। ग्रीन पार्क में विरोधी टीमों के खिलाफ उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अभी तक दो खिलाड़ियों को ही मौका मिल सका है। जिसमें पहला नाम गोपाल शर्मा का है जो साल 1984 85 में अपने गृह मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेले थे इसके बाद पीयूष चावला जो साल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खिलाई गए थे ।यदि कुलदीप यादव ग्रीनपार्क में भारत की ओर से अंतिम एकादश में शामिल किए जाते हैं तो वह उनके साथ ही नगर को गौरवान्वित करने वाला मौका होगा। बताते चलें कि गोपाल शर्मा ने भारत की ओर से पांच मैच खेले जिसमें 10 विकेट लिए जबकि पीयूष चावला ने तीन टेस्ट मैच में सात विकेट लेने में सफल हुए हैं गौरतलब ये भी है भी है कि उत्तर प्रदेश की ओर से ग्रीन पार्क में टेस्ट मैच की टीम में शामिल होने वाले अभी तक दोनों खिलाड़ी भी फिरकी गेंदबाज ही रहे हैं। जबकि तीसरा नंबर भी फिरकी गेंदबाज का ही है जो कुलदीप यादव के नाम से जुड़ सकता है। वह तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं जो स्थानीय दर्शकों के सामने अपनी गेंदबाजी घूमती हुई गेंदों का जौहर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर दिखा सकते हैं। ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार से शुरू होने वाले दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में क्रिकेट प्रेमियों को खूब रन बरसने की उम्मीद है लेकिन माना जा रहा है कि ये पिच दूसरे दिन से ही स्पिनरों को मदद करने लगेेंगी।पिच पहले दो सत्रों में तेज गेंदबाजों के लिए अच्छी होगी और आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों के लिए ये पिच वरदान साबित होगी। ग्रीन पार्क के क्यूरेटर की माने तो इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। ऐसे हालातों में भारतीय टीम दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है और कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है।भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जायेगा। दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हैं। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 280 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। ऐसे में 27 सितंबर से शुरू हो रहे हैं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम जीत का दावा किया जा रहा है।पहले टेस्ट में आर अश्विन ने बल्ले और गेंदबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था जबकि दूसरी पारी में गिल ने शतक जड़ा था। ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में बदलाव किया जाता है या नहीं।हालांकि टीम मैनेजमेंट से मिली जानकारी के अनुसार टीम में बदलाव किया जा सकता है और यूपी के उभरते हुए सितारे कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है।लोकल स्टार होने के नाते उनको मौका देने के बारे में कोच और कप्तान सोच रहे हैं। अगर यूपी क्रिकेट के इतिहास को उठाकर देखेंगे तो अब तक केवल यूपी के 11 खिलाड़ी ही भारत के लिए टेस्ट खेल चुके हैं।कुलदीप यादव के टेस्ट करियर पर नजर डाले तो अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 53 विकेट चटकाए हैं जबकि भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 विकेट लिए है।इस दौरान उनका औसत भी 21.82 का रहा है। कुलदीप घरेलू मैदानों पर 2 बार पारी में 5 विकेट ले चुके है। इसमें सबसे खास बात यह रही है कि कुलदीप ने जिन 8 टेस्ट मैचों को खेला है, उन सभी में भारतीय टीम जीती है। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि कुलदीप यादव को अंतिम 11 में शामिल किया जाता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *