आ. सं.
कानपुर। घने कोहरे के कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है । दिल्ली रूट की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से कानपुर पहुंचीं। सबसे ज्यादा प्रभावित बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल और दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस रहीं, जो 13-13 घंटे की देरी से यहां पहुंचीं।
ट्रेनों की इस अनियमितता का सीधा असर यात्रियों पर पड़ा। परिणामस्वरूप 1675 यात्रियों को अपने टिकट रद्द करवाने पड़े। हालांकि 652 यात्रियों ने कनेक्टिंग रिजर्वेशन का विकल्प चुनकर अपनी यात्रा जारी रखी।
प्रमुख ट्रेनों में श्रमशक्ति एक्सप्रेस पांच घंटे और लखनऊ शताब्दी एक घंटा 23 मिनट की देरी से पहुंची। प्रीमियम ट्रेन वंदेभारत भी साढ़े चार घंटे लेट रही। कालिंदी एक्सप्रेस के यात्रियों को साढ़े नौ घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी, जबकि नार्थईस्ट एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे विलंब से पहुंची।
दिल्ली-सूबेदारगंज कुंभ स्पेशल ट्रेन नौ घंटे, बीकानेर एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे और फरक्का एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से चली। इसी तरह हावड़ा-भिंड स्पेशल ट्रेन पांच घंटे और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से पहुंची।
