December 13, 2024

कानपुर। जूही अंडरपास पर जलभराव से बचते हुए रेलवे ट्रैक को पार कर रहे युवक की देश की सबसे गतिशील ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस की टक्कर से मौत हो गई। शनिवार सुबह युवक सिलाई का सामान लेने जूही खलवा अंडरपास में पानी भरे होने के चलते रेलवे ट्रैक पार कर रहा था इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस और जीआरपी  तत्काल उसे हैलट हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जूही पुल पर जलभराव की वजह से जान जाने के बाद इलाके के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले ही क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी से  जलभराव को लेकर अफसरों को मुर्गा बनाने तक की धमकी दी थी, लेकिन हालात जस के तस हैं। आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी कोई जिम्मेदार इस पर एक्शन नहीं ले ला रहा है। जूही परमपुरवा में रहने वाले मोहम्मद अयाज ने बताया- उनके बड़े भाई मो. रिजवान (35) टेलर थे। शनिवार सुबह घर से सिलाई का मैटीरियल लेने के लिए मार्केट जा रहे थे। जूही खलवा अंडरपास पर जलभराव होने के चलते पुल के बगल बनी सीढ़ी से चढ़कर ऊपर रेलवे लाइन पार करके जीटी रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ने उन्हें उड़ा दिया। हादसे में मो. रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गए। रिजवान को हैलट अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने रिजवान को मृत घोषित कर दिया। मो. अयाज ने बताया- उनके भाई की जान सिर्फ अंडरपास में जलभराव होने की वजह से गई है। अब तक कई लोगों की जलभराव के चलते जान जा चुकी है। नगर निगम और जलकल विभाग लापरवाह बना है। जलभराव की समस्या दूर नहीं की जा रही। उन्होंने अफसरों से अपील की है कि इस पर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। वरना, इसी तरह किसी और की भी जलभराव में डूबकर या रेलवे लाइन पार करते समय जान जा सकती है। मो. अयाज ने बताया- रिजवान को जन्म से ही सुनाई नहीं देता था। वह सिर्फ बोल सकते थे। उन्हें आशंका है कि रेलवे लाइन पार करने के दौरान उन्हें सुनाई नहीं दिया होगा। इस वजह से सुपरफास्ट वंदेभारत के आने का पता नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *