December 10, 2024
कानपुर। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह स्कूल जा रही वैन ट्रैक्टर से टकराकर तालाब में जा गिरी। स्कूली वैन और ट्रैक्टर की टक्कर के हादसे में उसपर सवार सभी छात्र और चालक बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें तीन छात्र अस्प ताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है। वहीं तीन अन्य छात्रों के फेफड़ों में तालाब का पानी चला गया जिसको डॉक्टरों ने बाहर निकालने में सफलता पा ली है। हादसे के समय स्कूली वैन में चालक समेत 12 बच्चे सवार थे। गनीमत रही कि तालाब में सिल्ट ज्यादा होने के चलते वैन पानी में डूबी नहीं। तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित गुरुकुलम स्कूल के बच्चे स्कूल वैन से आ रहे थे। वैन में स्कूल में पढ़ने वाले सुमिता कक्षा एक, ख़ुशी-युकेजी, आकांक्षा-एलकेजी, गुनगुन-पीजी, साहिल-एलकेजी, देवा-एलकेजी समेत लगभग एक दर्जन बच्चे सवार थे। तभी सकरापुर के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन बेकाबू होकर तालाब में जा गिरी। हादसे में स्कूली वैन में सवार छह छात्रों के फेफड़ों में पानी चला गया। वहीं अन्य को मामूली चोंटे  आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने स्कूली वैन में फंसे छात्र-छात्राओं को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। जहां पर तीन बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका उपचार कानपुर के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। डॉक्टरों ने तीन बच्चों के फेफड़ों से पानी बाहर निकालकर उनका ट्रीटमेंट किया है। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगाए हैं। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली थी। बच्चों को वैन से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *