
आज़ाद संवाददाता
कानपुर। गुजैनी थाना क्षेत्र के बर्रा-8 में शातिर चोरों ने ट्रैेवल्स संचालक के बंद घर का ताला तोड़कर 25 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों की सूचना पर परिवार घर लौटा तो दंग रह गया। सूचना पर गुजैनी थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।
परिवार की मानें तो चोर 25 लाख रुपए के जेवरात और कैश समेट कर ले गए हैं। उनके घर की सारी जमा पूंजी चोर उठा ले गए और परिवार सड़क पर आ गया है। गुजैनी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है।
बर्रा आठ में रहने वाले कृष्णकुमार गुप्ता प्राइवेट कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि घर में बेटा सचिन ट्रैेवल्स संचालक है। जबकि बेटे के साथ ही घर में बहू रानी और पौत्र रियांश है। कृष्णकुमार के मुताबिक रक्षाबंधन पर बेटा गाड़ी लेकर मथुरा गया है।
जबकि वह कानपुर देहात के माती में रहने वाली बेटी रुचि गुप्ता के घर और बहू जूही बारादेवी मायके गई थी। सुबह पड़ोसियों ने फोन पर बताया कि गेट खुला है और पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है।
मामले की जानकारी मिलते ही रानी घर पहुंची। घर के भीतर दाखिल हुई तो देखा कि मेन गेट से अंदर गैलरी में बैग, अलमारी की चाभियां और ज्वैलरी के खाली डिब्बे व पर्स पड़ा था। इसके साथ ही घर का चोरों ने चप्पा-चप्पा खंगाला और पूरा सामान बिखेर दिया था। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच करने पहुंची।
ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल के कमरे में रखी अलमारी का लॉकर टूटा मिला। उनसे कीमती सामान गायब था। इसके अलावा छोटा बक्शा भी शातिर साथ ले गए। परिवार ने इसी सप्ताह एक पिकअप बेची थी। उसकी बिक्री से मिला पांच लाख नकद भी घर से गायब है। डीसीपी साउथ ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिर चोरों की तलाश की जा रही है।





