
संवाददाता।
कानपुर। सांसद-विधायक निधि की सड़कों का निर्माण करने में कानपुर नगर का ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (आरईडी) फिसड्डी रहा है। एक अप्रैल से 30 नवंबर तक सिर्फ 72 फीसदी सड़कों का निर्माण होने पर 31वीं रैक मिली। यही नहीं कानपुर मंडल का कोई भी जिला टॉप टेन में शामिल नहीं हो सका। वहीं आगरा ने 93 फीसदी सड़क बनाकर पहली रैंक हासिल कीं और ललितपुर ने 36.26 फीसदी कार्य करके 75वीं रैंक मिली। 1 अप्रैल से 30 नवंबर तक सांसद-विधायक निधि व पीएमजीएसवाई के तहत बन रहीं सड़कों की प्रगति के आधार पर शासन ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के की रैंक जारी की है। सांसद-विधायक निधि से सड़कों का ज्यादातर निर्माण आरईडी करता है। कानपुर नगर में 174 सड़कों का निर्माण 53.55 करोड़ रुपये से बनवाना था। जिसमें से 20.53 करोड़ खर्च कर 126 सड़कें बनाई गईं। जब कि इन सड़कों को नवम्बर माह तक लगभग पूरा किया जाना था। वहीं आगरा जिले में 93.43 फीसदी सड़कों का निर्माण होने के कारण पहली रैंक हासिल की। फिसड्डी जिलों में दूसरे नबंर पर बरेली है। बरेली आरईडी 38.80 ही सड़कों को निर्माण पूरा करा सका है। आरईडी को करीब 65 करोड़ से 384 सड़कों को निर्माण कराना था। अभी 29 करोड़ से 149 सड़कें ही बन सकी हैं। आरईडी के एक्सईएन अनिल पांडेय के मुताबिक सड़कों का निर्माण कार्य लगातार कराया जा रहा है। बजट की स्वीकृति समय पर न हो पाने के कारण कुछ कार्य अधूरे हैं। जल्द ही पूरा कराकर निर्माण पूरा करा दिया जाएगा।